नए साल से पहले घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलियम मंत्री ने दिए बड़े संकेत, चुनावी राज्यों पर भी बोले
Petrol Diesel Prices: नए साल से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ राज्यों में कम हो सकते हैं. ऐसे संकेत मंगलवार (29 अक्टूबर, 2024) को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए. उन्होंने मंगलवार (29 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.
एक्स पर पोस्ट करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “बीपीसीएल को कल (30 अक्टूबर, 2024) से प्रभावी होने वाले पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिससे उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के ग्राहक सेवाओं और कर्मचारियों के कल्याण में वृद्धि होगी. हम अपने चैनल भागीदारों को विश्वास, सुविधा और विश्वसनीयता के साथ अपने ग्राहकों की सेवा करने के हमारे साझा दृष्टिकोण में निरंतर सफलता की कामना करते हैं.”
दूरदराज के क्षेत्रों में होगा लाभ
पुरी ने आगे लिखा, “इसके अतिरिक्त, किफायती ईंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में, हम पेट्रोल/डीजल में मूल्य असमानताओं को कम करने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई युक्तिकरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में, लेकिन ये उन राज्योंं में लागू नहीं होगा जहां पर आदर्श आचार संहिता लगी है.”
BPCL is pleased to announce an increase in Petrol Pump Dealers’ Commission, effective tomorrow, for enhancing customer services and staff welfare at no additional cost to consumers. We wish our channel partners continued success in our shared vision of serving our customers with…
— Bharat Petroleum (@BPCLimited) October 29, 2024
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आएगी कमी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “मैं तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल पंप डीलरों को देय डीलर कमीशन बढ़ाने की घोषणा और दूरदराज के स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने के निर्णय का स्वागत करता हूं, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी. (चुनाव वाले राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णय बाद में लागू किया जाएगा).”
यह भी पढ़ें- J&K: त्यौहार पर कश्मीर को दहलाने की थी साजिश? पुलवामा में ग्रेनेड्स के साथ धराया कट्टरपंथियों का सहयोगी