Salman Khan Death Threat up boy gufran arrested know its Mumbai Noida and Delhi connection ann
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मंगलवार (29 अक्टूबर) को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के फोन पर दी गई है. धमकी देने के मामले में एक शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस धमकी का तार मुंबई, नोएडा और दिल्ली से जुड़ता दिखाई दे रहा है.
मंगलवार सुबह जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन्स ऑफिस के फोन पर सलमान खान को लेकर धमकी दी गई. पुलिस ने इस मामले में गुरफान को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में आरोप है कि मोहम्मद तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज किया था “हम सलमान खान को नही छोड़ेंगे, बहुत बुरा होगा, लास्ट वार्निंग दे रहे है.”
नोएडा सेक्टर 39 से गिरफ्तार हुआ आरोपी
दरअसल, मैसेज आते ही मुंबई पुलिस अलर्ट पर आ गई और तुरंत उस नंबर का लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई. मोबाइल का लोकेशन दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 92 का मिल रहा था. मुंबई पुलिस ने तुरंत नोएडा पुलिस से संपर्क किया और धमकी देने वाले शख्स की डिटेल्स साझा की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तैयब को नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया है.
कुछ पैसों के लिए भेजा धमकी भरा मैसेज
नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद तैयब बरेली का रहने वाला है और फिलहाल नोएडा की एक कोठी में कारपेंटर का काम कर रहा था. तैयब ने पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली में अपने चाचा के साथ करदमपुर इलाके में रहता था. मुंबई पुलिस और नोएडा पुलिस मोहम्मद तैयब से ज्वाइंट इंटेरोगेशन कर रही थी. तैयब ने पूछताछ में बताया कि उसने मजाक मजाक में ये मैसेज कर दिया था ताकि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाएं.
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में मोहम्मद तय्यब का लॉरेंस या फिर किसी दूसरे गैंगस्टर के साथ कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. मुंबई पुलिस आरोपी तैयब को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जा रही है. मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी जांच को भटकाने और पुलिस को बरगलाने के लिए झूठ बोल रहा है. ऐसे में आरोपी मोहम्मद तैयब से कड़ाई से पूछताछ के बाद ही मामले की परतें साफ हो पाएगी.