up by elections 2024 election commission 54 candidates nomination form rejected already out of race
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए 54 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सोमवार (28 अक्टूबर) को जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग ने बताया कि 149 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 54 को खारिज कर दिया गया. इस प्रकार 95 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं.
किन सीटों पर कितने उम्मीदवार हुए रेस से बाहर?
नौ विधानसभा क्षेत्रों में से, मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र (मुजफ्फरनगर जिले में) में 22, फूलपुर (प्रयागराज) में सात, सीसामऊ (कानपुर), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद में पांच-पांच, मझवां (मिर्जापुर) में चार, करहल (मैनपुरी) में तीन , कटेहरी (अंबेडकरनगर) में दो और खैर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया.
चुनाव आयोग ने 18 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनावों के लिए अधिसूचना जारी की थी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने अदालत में लंबित मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
किन सीटों पर होने हैं यूपी उपचुनाव?
जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.
इनमें से सीसामऊ को छोड़कर बाकी सीटें विधायकों के इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं. सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई है.
कांग्रेस नहीं लड़ेगी उपचुनाव
9 विधानसभा सीटों पर होने वाले यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन है, लेकिन सभी सीटों पर सपा ही चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस 5 सीटों की मांग कर रही थी, जिसे मानने से सपा ने इनकार कर दिया था. वहीं, बीजेपी ने एक सीट एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी को दी है. अन्य सीटों पर बीजेपी खुद मैदान में है.
ये भी पढ़ें: