Vasudhara Raje Says Congress Is Sinking Ship Will Not Win Rajasthan Assembly Elections 2023 ANN
Vasundhara Raje on Rajasthan Congress Crisis: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सोमवार को उदयपुर पहुंचीं. राजे का यहां दो दिन का दौरा है. उदयपुर पहुंचकर उन्होंने शहर के नगर विकास प्रन्यास के पास स्थिति प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा की और फिर दिवंगत पूर्व विधायक की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर कई हमले किए. बड़ी बात यह रही कि प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा हुई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. कह सकते हैं जनसैलाब उमड़ा.
दरअसल, उदयपुर जिले के लसाडिया में कार्यक्रम हुआ जहां धरियावद के पूर्व विधायक दिवंगत गोतमलाल मीणा की प्रतिमा का अनावरण था. कार्यक्रम में इस दौरान पूर्व प्रदेश मन्त्री कन्हैयालाल मीणा, दिवंगत विधायक की पत्नी हीरादेवी मीणा, पुत्रवधु एवं प्रधान लीला देवी मीणा आदि उपस्थित थे.
यह कहा वसुंधरा राजे ने
अनावरण कार्यक्रम के बाद जनसभा हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को आडे़ हाथों लिया. बिजली के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि में उन्होंने कहा कि बिजली तो किसानों को मिली नहीं और सरकार 100 यूनिट माफ की बात कर रही है. आम जनता के यहां बिजली तो नहीं आ रही पर बिलों में करंट जरूर आ रहा है. वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि जब जहाज डूबने लग जाता है तो अपने आप को बचाने के लिए सब जहाज से कूद कर भागते हैं. यही हाल कांग्रेस सरकार का है. सरकार को डूबने से कोई नहीं बचा सकेगा.
वसुंधरा ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने लसाडिया और धरियावद में किसी भी एक सरकारी कॉलेज का नाम दिवंगत विधायक गोतामलाल के नाम नहीं किया. बीजेपी की सरकार बनने पर गौतमलाल मीणा के नाम पर कॉलेज का नाम जरूर रखा जाएगा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि देश में अगर सबसे ज्यादा किसी प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह राजस्थान में हो रहा है. सभा से पहले एक और कार्यक्रम हुआ. वह था लसाडिया नया मार्केट से 5100 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा बैंडबाजों की धुन पर निकाली गई.
उन्होंने ट्विटर आर इसी कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया की कई बार ख़रगोश सोया रह जाता है और कछुआ आगे निकल जाता है, इसलिए सब कार्यकर्ता भागीरथ बन कर दुष्टों की इस सरकार को भगाने में जुट जाओ. पूरे देश में सबसे अधिक अगर कहीं भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है. महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न, दुष्कर्म, गैंगवार, गैंगरेप, लूट व हत्या जैसी घिनौनी घटनाएं भी राजस्थान में ही सर्वाधिक हो रही है. कांग्रेस सरकार की शह पर प्रदेश में धर्म परिवर्तन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: ‘लाल डायरी केवल झूठ’, मंत्री शांति धारीवाल के पोते गर्वित ने किया राजेंद्र गुढ़ा और BJP पर हमला