Fashion

Indian Railways special arrangements for Bihar Uttar Pradesh on Diwali Chhath Puja Travelers ann


Diwali Chhath Puja Train: दिल्ली सहित देशभर में दुर्गा पूजा के बाद अब दीवाली और छठ को लेकर गहमागहमी चरम पर है. नौकरीपेशा लोग अपने-अपने घरों की ओर रुख कर चुके हैं और काफी संख्या में लोग आने वाले दिनों में सफर करेंगे. ऐसे लोगों में यूपी-बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक होती है. ऐसा इसलिए कि दीवाली के बाद पड़ने वाली छठ पूजा को इन दोनों राज्यों में बड़े ही धूमधाम और काफी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. 

यही वजह है कि यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर जहां रेलवे अतिरिक्त और त्योहार विशेष ट्रेनों को चला रहा है, तो रेल प्रशासन ने स्टेशन परिसर में भी यात्रियों के लिए खास बंदोबस्त किए हैं.

रेल यात्री उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ

पिछले साल की तरह इस साल भी नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकटों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं, जहां बैठकर यात्री अपने ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगे और अपनी ट्रेन का समय होने पर प्लेटफॉर्म की तरफ प्रस्थान कर सकेंगे. इन पंडालों में यात्रियों के लिए खाने-पीने के काउंटर लगाए जाएंगे साथ ही पीने के पानी एवं अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, यहां लगातार ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की की घोषणाएं भी की जाएंगी.

प्रवेश के लिए बनाए गए अलग-अलग गेट

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहार के अवसर अचानक से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर विशेष तैयारी की गई है. दोनों जगहों पर प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले यात्रियों के रुकने के लिए पंडाल बनाए गए हैं. जहां से गाड़ी का समय नजदीक आने पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाएगा. आरक्षित और अनारक्षित टिकट यात्रियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट होंगे.

परेशानी से बचाने के लिए मिनी कंट्रोल रूम

अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. यहां पर प्लेटफॉर्म कम चौड़े हैं और कई प्रवेश द्वार हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार बीते वर्ष की तुलना में तीन गुना बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है और आरक्षित और अनारक्षित यात्रियों को अलग-अलग रखने का निर्णय लिया गया है. 

खासतौर से गाड़ी संख्या 12566 (बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस), 12394 (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस), 12554 (वैशाली एक्सप्रेस) और 12802 (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) का परिचालन प्लेटफॉर्म या 16 से किया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार, नई दिल्ली, निजामुद्दीन और पुरानी संख्या दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. 

इसके अलावा, आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती होगी. यात्रियों के लिए खाने-पीने के अतिरिक्त काउंटर लगाए जाएंगे. पीने के पानी एवं अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की की जाएगी. 

 59 ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अब तक 3,144 विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन की घोषणा उत्तर रेलवे ने की है. इसके साथ ही पहले से चलने वाली रेलगाड़ियों में 59 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खुले हुए सब-वे और प्लेटफॉर्म की वजह से भीड़ को नियंत्रित करना आसान होता है. उन्होंने बताया कि, इस बार भी ट्रेनों को बंद दरवाजे के साथ स्टेशन पर लाया जाएगा, ताकि लोगों में भगदड़ ना मचे. प्लेटफॉर्म पर रस्सी के माध्यम से बैरिकेड बना कर यात्रियों को रस्सी के पीछे रखा जाएगा और ट्रेन के दरवाजे खुलने पर उन्हें ट्रेन ट्रेन में प्रवेश कराया जाएगा. प्रवेश द्वार पर जांच करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती के साथ रेलवे के भी अतिरिक्त कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी और 18 अनारक्षित रैक रिजर्व में रखे जाएंगे.

‘क्या आप मुझे मारना चाहते हैं?’ दिल्ली में खुद पर हुए हमले के बाद अरविंद केजरीवाल का BJP से सवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *