Maharashtra Assembly Election 2024 Congress candidate Sachin Sawant unhappy after getting ticket from Andheri West
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार (26 अक्टूबर) को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस सूची में पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत का भी नाम शामिल है. पार्टी ने सावंत को अंधेरी वेस्ट से अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन टिकट मिलने के बाद भी वो नाखुश नजर आ रहे हैं.
अंधेरी वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैंने बांद्रा ईस्ट में काम किया था और वहीं से सीट मिलने की मेरी इच्छा थी. अंधेरी वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से मैंने टिकट नहीं मांगा था. मैंने विनम्रता पूर्वक पार्टी हाईकमान से विनती की है कि मैं अंधेरी वेस्ट से चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.”
मैंने फैसला हाईकमान पर छोड़ा- सचिन सावंत
उन्होंने कहा, “हालांकि, मैंने ये निर्णय पार्टी हाईकमान के ऊपर ही छोड़ा है और अंधेरी वेस्ट से किसी अन्य कार्यकर्ता को ये टिकट मिल जाए यही मेरी इच्छा है. यह नाराजगी नहीं है. मैं पार्टी का एक बहुत निष्ठावंत कार्यकर्ता हूं. जहां मैंने काम किया था वहां से चुनाव लड़ूं ऐसी मेरी धारणा है. मैं चाहता हूं कि एमवीए मजबूत रहे और हमारा प्राथमिक उद्देश्य महायुति को हराना है.”
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी द्वारा अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, “…मैंने बांदा पूर्व में काम किया था और वहीं से सीट मिलने की मेरी आकांक्षा थी। अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मैंने टिकट नहीं… pic.twitter.com/seVyplslne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2024
बता दें तीसरी सूची के साथ कांग्रेस अब तक 87 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अगर बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो यह महाविकास अघाड़ी के घटक दल शिवसेना UBT के खाते में चला गया है. विधानसभा की 288 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ऐसे में इस हफ्ते महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गठबंधन की हर पार्टी यानी कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.