Iran Israel Conflict: इजरायल-ईरान तनाव पर इंडिया ने जताई चिंताः पश्चिम एशिया का जिक्र कर कहा- जंग से तो…
<div class="lSfe4c O5OgBe M9rH0b LDuQLd">
<div class="SoAPf">
<div class="n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d" role="heading" aria-level="3"><strong><strong>Israel Attack Iran: </strong></strong>इजरायल ने ईरान पर अब तक का सबसे बड़ा सैन्य हमला किया है. ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आस-पास ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए गये हैं. इस बीच,विदेश मंत्रालय ने 26 अक्टूबर को एक बयान जारी करते हुए पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता जताया है.
<p>दरअसल, ईरान पर इजरायल के हमले पर विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हिंसा किसी के हित में नहीं है. MEA ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और संवाद एवं कूटनीति के मार्ग पर लौटने का आह्वान किया है. </p>
<p><strong>"इस तरह की हिंसा किसी के हित में नहीं"</strong></p>
<p>बयान में निर्दोष बंधकों और नागरिकों की दुर्दशा पर बात करते हुए कहा गया कि इस तरह की हिंसा किसी के हित में नहीं है. इसके साथ ही, क्षेत्र में भारतीय मिशन भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं, ताकि उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जा सके.</p>
<p><strong>हमले में राष्ट्रीय पुलिस बल के 10 सदस्यों की मौत</strong></p>
<p>ईरान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में शनिवार को हुए एक हमले में देश की राष्ट्रीय पुलिस बल के 10 सदस्यों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस हमले के लिए तुरंत किसी संदिग्ध की पहचान नहीं की और न ही किसी समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली है.</p>
<p><strong>भारत में इजरायली राजदूत ने क्या कहा?</strong></p>
<p>मुंबई में इजरायल के महावाणिज्य राजदूत कोबी शोशानी ने कहा "इजरायल ने ईरान पर लक्षित हमले किए हैं, जो हालिया बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब थे. इजरायल ने केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि ईरान और उसके सहयोगियों के हमलों में नागरिकों को नुकसान हुआ". शोशानी ने कहा "इजरायल मध्य पूर्व में किसी भी स्थान तक पहुंच सकता है और ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है". </p>
<p><strong> ये भी पढ़ें: <a title="Iran-Israel War LIVE: ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हमला, पुलिस के 10 सदस्यों की गई जान" href="https://www.abplive.com/news/world/israel-iran-hezbollah-war-news-live-updates-israel-air-strikes-against-lebanon-hamas-ayatollah-ali-khamenei-joe-biden-benjamin-netanyahu-2810925#671ceb05df16ea70233d7793">Iran-Israel War LIVE: ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हमला, पुलिस के 10 सदस्यों की गई जान</a></strong></p>
</div>
</div>
</div>
Source link