News

X Replaces Blue Bird Elon Musk Changed Twitter Blue Bird Logo Twitter CEO Shares New Logo Watch Hillarious Memes



यहां देखें पोस्ट

अब से आपको नीली चिड़िया की जगह सिर्फ काले रंग का X साइन दिखेगा. यही नहीं X.com ब्राउज करने पर ट्विटर ओपन हो जाएगा, यानि की अब से आपको ट्विटर की जगह X बोलने की आदत डालनी पड़ेगी, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. 

देखा जाये तो साल 2022 से जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से अब तक एक के बाद एक कई बदलाव देखने को मिले हैं. पहल हुई कई ब्लॉक अकाउंट को दोबारा शुरू कर के. इसके बाद बढ़ाई गई शब्दों की सीमा. इस दौरान यूजर्स को खलबली तब मची, जब पुराने ब्लू टिक को हटा दिया गया और इसके साथ ही शुरू कर दी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा, जिसके लिए यूजर को 1 हजार रुपए प्रति माह देना पड़ेगा, तब जाकर यूजर्स को ब्लू टिक समेत कई सुविधाएं मिल सकती हैं. इसके बाद अब एक बार फिर हैरान कर देने वाला बदलाव कर एलन मस्क ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, यानि कि अब से नीली चिडिय़ा (ब्लू बर्ड) गायब हो चुकी है, जिसकी जगह अब X ने ले ली है.

बता दें कि, कंपनी के मालिक एलन मस्क ने X.com को Twitter.com से जोड़ दिया है, यानी कि अब से x.com लिखते ही आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि, X एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जो सब कुछ डिलीवर कर सकता है. बताया तो यह भी जा रहा है कि, यहां पेमेंट, बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सर्विसेज भी है.

ये भी देखें- “मैडम मेरी जॉब बच जाएगी…”, जब फोटोग्राफर ने दीपिका पादुकोण से की यह अपील तो क्या था उनका रिएक्शन

Featured Video Of The Day

भीड़ ने मेघालय मुख्यमंत्री के दफ्तर को घेरा, हमले में कई सुरक्षाकर्मी जख्मी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *