delhi police Kalyanpuri Youth murdered by stabbing five including minor arrested ann
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके से एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोच लिया है.
उनकी पहचान, राहुल उर्फ गुगली (19), देव उर्फ लीची वाला (18) कल्लू (19) और शिवा उर्फ बक्कू (19) के रुप में हुई है. ये सभी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रहने वाले हैं. वहीं, इस मामले में मृतक की पहचान, अजित उर्फ पग्गल (25) के तौर पर हुई है. यह कल्याणपुरी के झुग्गी इंदिरा कैंप का रहने वाला था.
डेड बॉडी पड़े होने की मिली थी सूचना
डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 6.44 बजे पीसीआर कॉल से कल्याणपुरी थाना पुलिस को 18 ब्लॉक स्थित छोटू की दुकान के पास एक डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर चाकू मारे जाने के निशान हैं.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
आरोपियों को दबोचा
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. जिससे पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई.