Fashion

delhi police Kalyanpuri Youth murdered by stabbing five including minor arrested ann


Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना इलाके से एक युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को दबोच लिया है.

 

उनकी पहचान, राहुल उर्फ गुगली (19), देव उर्फ लीची वाला (18) कल्लू (19) और शिवा उर्फ बक्कू (19) के रुप में हुई है. ये सभी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के रहने वाले हैं. वहीं, इस मामले में मृतक की पहचान, अजित उर्फ पग्गल (25) के तौर पर हुई है. यह कल्याणपुरी के झुग्गी इंदिरा कैंप का रहने वाला था.

 

डेड बॉडी पड़े होने की मिली थी सूचना 

डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह लगभग 6.44 बजे पीसीआर कॉल से कल्याणपुरी थाना पुलिस को 18 ब्लॉक स्थित छोटू की दुकान के पास एक डेड बॉडी पड़े होने की सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर चाकू मारे जाने के निशान हैं.

 

घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें खून से सना एक युवक मृत अवस्था मे पड़ा मिला. इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और क्राइम टीम को मौके पर बुला कर क्राइम सीन का निरीक्षण करवाया और वहां से सबूतों को इकट्ठा किया गया.

संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.

 

इसके लिए एसीपी कल्याणपुरी के मार्गदर्शन और एसएचओ कल्याणपुरी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसआई अजय शर्मा, एसआई सुभांशु, पीएसआई भानु सिंह, एएसआई लोकेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल नितिन, नवीन, मोनू, कांस्टेबल विनोद, ओमबीर और कपिल त्यागी की टीम का गठन कर आरोपियों की पहचान कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया.

आरोपियों को दबोचा
टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. जिससे पुलिस आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *