Fashion

pune police booked woman and her son for killing dog in maharashtra


Pune Latest News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ एक जानवर की हत्या करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक कुत्ते को बुरी तरह से मारा और फिर पेड़ से टांग कर उसकी जान ले ली. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और पीसीएए की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पुणे के मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में हुई है. आरोपी महिला प्रभावती जगताप और ओमकार जगताप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मिशन पॉसिबल फाउंडेशन चलाने वाली एनिमल एक्टिविस्ट पद्मिनी स्टंप ने पुणे ग्रामीण पुलिस में जाकर इन दोनों मां और बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था. वहीं, आदित्य ठाकरे ने भी तीन दिन पहले यह मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया था. 

इसके बाद पीटा इंडिया ने भी संज्ञान लिया था. इसने ‘एक्स’ पर लिखा, ”यह बेहद दुखद घटना है. स्थानीय एक्टिविस्ट पद्मिनी स्टंप फिलहाल पौड़ पुलिस थाने में हैं, जहां एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. उसने कुत्ते का शव अपने नियंत्रण में ले लिया है. जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. हम उनके संपर्क में हैं.”

कुत्ते की हत्या के पीछे क्या यह थी वजह?
अब मामले में पद्मिनी स्टंप का बयान भी आया है. पद्मिनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”मुझे फरहीन शेख नाम के शख्स ने कॉल किया कि पिरंगुट इलाके में एक कुत्ता फंदे से टंगा हुआ है. उसे एक व्यक्ति ने बुलाया था कि वह कुत्ते से आजादी चाहते हैं लेकिन जब तक वह पहुंचा तब तक कुत्ते के मालिक ने उसे मार डाला. इसका वीडियो भी भेजा. इसके बाद हम पुलिस के पास गए और हमने एफआईआर दर्ज कराई है. कुत्ते को बुरी तरह से मारा-पीटा गया था. कुत्ते को मारने के पीछे की वजह यह थी कि मालिक दूसरी सोसायटी में शिफ्ट हो गए थे. दूसरा यह कि उसे रेबीज रहा होगा.”

ये भी पढे़ं- Maharashtra Election: आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे का बड़ा प्लान तैयार, राज्यसभा MP पर लगाने जा रहे दांव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *