Delhi Police traffic advisory issued due to Radha Soami Satsang Beas Religious Congregation traffic jam
Delhi Police Traffic Advisory: दक्षिण दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. आज से अगले तीन दिनों तक दक्षिण दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास धार्मिक समागम की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने दिल्ली के लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि धार्मिक समागम के कारण शुक्रवार से तीन दिन तक (25 से 27 अक्टूबर) तक दक्षिण दिल्ली में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. एडवाइजरी के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम शुक्रवार से रविवार तक राधा स्वामी सत्संग परिसर भाटी माइंस छतरपुर महरौली में सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
Traffic Advisory
In view of Radha Swami Satsang Beas religious congregation to be held at Radha Swami Satsang Complex, Bhati Mines, Chhattar Pur, Mehrauli, New Delhi from 25.10.2024 to 27.10.2024, traffic regulations will be effective.
Adequate traffic arrangements have been… pic.twitter.com/GhIHWfNCcx
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) October 24, 2024
चार लाख लोग धार्मिक समागम में होंगे शामिल
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस समागम में भाग लेने के लिए वीआईपी और भारी संख्या में देश और विदेश से लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में लगभग तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. परामर्श में कहा गया है कि लगभग 80 हजार भक्त आम तौर पर सत्संग परिसर में रात भर रुकते हैं. जबकि शेष सुबह 5 बजे दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से आते हैं. शाम 6 बजे तक चले जाते हैं.
ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है?
पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक वाहन से आने वाले सभी भक्त सत्संग परिसर में भाटी माइंस रोड से प्रवेश कर सकते हैं. सत्संग परिसर में जाने के इच्छुक सभी आमंत्रितों और भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे रास्ते में भीड़भाड़ से बचने के लिए सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाएं. आयोजकों ने विभिन्न श्रेणी के वाहनों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए हैं.
फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले भक्तों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए डेरा बॉर्डर के रास्ते भाटी माइंस परिसर तक पहुंचने की सलाह दी गई है. आयोजक द्वारा सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए परिसर के अंदर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि एसएसएन मार्ग पर किसी भी वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं है. छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) से गुड़गांव रोड टी-पॉइंट और सत्संग परिसर के बीच भाटी माइंस रोड पर भारी परिवहन वाहनों के चलने पर प्रतिबंध शुक्रवार से रविवार तक सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच प्रभावी रहेगा. दिल्ली पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के जाने की इजाजत है.
पुलिस ने डेरा मोड़ और मंडी बॉर्डर के रास्ते फरीदाबाद से प्रवेश करने वाले आपातकालीन वाहनों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड से जाने की सलाह दी है.
दिल्ली के करोल बाग में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, महिला मित्र से मोबाइल छीनने का किया था विरोध