Fashion

धार में सोयाबीन के दाम नहीं मिलने पर किसान ने जलाई फसल, दिग्विजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम कम होने की वजह से किसानों के आक्रोश के मामले अलग-अलग स्थान से सामने आ रहे हैं. धार जिले की बदनावर विधानसभा के गांव खेलड़ी में किसान ने सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने की वजह से खेत में ही फसल को जला दिया. इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.</p>
<p style="text-align: justify;">मध्य प्रदेश में सोयाबीन के भाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति चल रही है. सरकार ने इस बार फैसला लिया है कि किसानों की सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी. बावजूद इसके मौसम की मार की वजह से किसानों की हालत बेहद पतली दिखाई दे रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस बार सोयाबीन की फसल का उत्पादन भी काफी कम हुआ है. इन्हीं सबके बीच धार जिले की बदनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेलड़ी में रहने वाले दिलीप जागीरदार ने अपने खेत की फसल में आग लगा दी. किसान दिलीप जागीरदार का कहना है कि मौसम की मार की वजह से सोयाबीन की फसल में उत्पादन काफी कम हुआ है. इसके अलावा फसल भी बिगड़ गई है. बाजार में भाव नहीं होने की वजह से उन्होंने 10 बीघा जमीन की सोयाबीन की फसल में आग लगा दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अधिक बारिश के कारण सड़ी फसल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">किसान दिलीप जागीरदार का कहना है कि अधिक बारिश होने की वजह से सोयाबीन के दाने सड़ गए थे. इसके अलावा बाजार में सोयाबीन के दाम भी नहीं है. इसी वजह से उन्होंने सोयाबीन निकालने की बजाय उसमें आग लगा दी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कसा तंज&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा कि मध्य प्रदेश को किसान कर्मण्य अवार्ड मिला है और मध्य प्रदेश के किसान अपने खेतों में फसलों को जला रहे हैं. मध्य प्रदेश में फसलों के दाम उचित नहीं है और किसानों की हालत बेहद खराब है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने धार जिले के बदनावर विधानसभा क्षेत्र के किस का जिक्र भी वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें:&nbsp; <a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/sehore-student-body-find-hanging-from-ceiling-in-school-bathroom-bhim-army-chief-chandra-shekhar-aazad-ann-2810005">स्कूल की बाथरूम में फंदे से झूलता मिला छात्रा का शव, भीम आर्मी के प्रमुख ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *