Varanasi luxurious Bengal Ganga cruise Run Check Facilities and Fare for tourists ANN | वाराणसी में चलेगी आलीशान बंगाल गंगा क्रूज, जानें
UP News: वाराणसी के गंगा घाटों पर वर्तमान समय में छोटी नाव, बजड़ो के साथ अलकनंदा विश्वनाथम क्रूज चलते हैं. अब इसमें एक और नाम जुड़ चुका है. दरअसल बनारस पहुंचने वाले दूर दराज से पर्यटक भी इन आलीशान नाव मे सफर करना काफी पसंद करते हैं. बीते वर्षों में न सिर्फ देव दीपावली, प्रमुख त्योहार पर बल्कि सामान्य दिनों में भी गंगा आरती, गंगा तटवर्ती क्षेत्र को देखने के लिए पर्यटकों द्वारा बड़ी नाव का भी सहारा लिया जाता है. पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और गंगा नदी के मार्ग पर पड़ने वाले शहरों को जोड़ने के उद्देश्य से आलीशान बंगाल गंगा क्रूज़ चलाई जा रहीं है.
बंगाल गंगा क्रूज़ के मालिक राज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि- बंगाल गंगा क्रूज़ वाराणसी से प्रयागराज की तरफ और वाराणसी से गाजीपुर, बलिया होते हुए पटना की तरफ चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 22 अक्टूबर से हो चुकी है. इस क्रूज में तीन तल हैं और कुल 22 कमरे हैं. जिसमें अधिकतम 40 लोग सफर कर सकते हैं. इसमें यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा. फिलहाल इसका किराया प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से 15000 रुपये निर्धारित है.
इसे राज्य सरकार, भारत सरकार और मिनिस्टर आफ शिपिंग की मदद से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और गंगा नदी वाले शहरों को जोड़ने की प्राथमिकता से चलाया जा रहा है. वाराणसी इसका केंद्र बिंदु इसलिए भी है क्योंकि यहां पर अधिकतम पर्यटक रेल मार्ग, सड़क मार्ग और हवाई मार्ग से पहुंचते हैं. इस क्रूज की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगी.
इन सवालों पर जवाब देते हुए राज सिंह ने कहा कि यह क्रूज एक शहर से दूसरे शहर, लंबी दूरी के लिए चलाई जा रही है. इससे क्षेत्रीय नाविकों का कोई भी नुकसान नहीं होगा. बल्कि हमारे ही क्रूज़ पर बैठने वाले पर्यटक-यात्रियों को गंगा आरती दिखाने के लिए छोटी नाव का ही सहारा लिया जाता है. जिसके लिए हम गंगा तटवर्ती क्षेत्र की नाव को बुक करते हैं. इसलिए हम आश्वास्त करना चाहेंगे कि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.
गाजियाबाद के DM की कार्यप्रणाली पर अदालत ने जताई नाराजगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया तलब