Fashion

Moradabad Police Arrested Truck Driver on Farmer Murder case ann


Moradabad Crime: एक सिरफिरा आशिक 9 साल तक अपने अपमान का बदला दिल दिमाग में लेकर इंतकाम की आग सीने में लिए फिरता रहा. रातों को नींद की जगह उसकी आँखों में अपमान वाली तस्वीरें और कानों में आवाज़े सुनाई देती थीं. गम मिटाने के लिए वह तेज आवाज़ में दर्द भरे गाने सुनता था और अपना घर छोड़ कर चला गया था लेकिन अपमान उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और तीन साल पहले उसने अपने दुश्मन का क़त्ल करने के लिए राजस्थान से एक चाकू खरीदा, मौके की तलाश में दुश्मन की रेकी करता हुआ वापस अपने गाँव आ गया और अपने दुश्मन का क़त्ल कर दिया. इतना ही वह शव से उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गया. 

मामला मुरादाबाद का है, 16/17 अक्टूबर की रात में पाक बड़ा थाना इलाके में बड़ा मंदिर मोहल्ला के रहने वाले किसान घनश्याम की खेत में हत्या कर दी गयी थी. उसके चेहरे से नाक कटी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए और डॉग स्क्वायड बुला कर पूरा इलाका खंगाला लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की और मुखबिर नेटवर्क को एक्टिव किया.

पूछताछ में पता चला कि घनश्याम सैनी खेती बाड़ी के अलावा पाकबड़ा की साप्ताहिक बाजार की ठेकेदारी भी करते था. 16 अक्टूबर की रात घटना से कुछ घंटे पहले ही वह साप्ताहिक बाजार से वापस आया था और उगाही करने के बाद अन्य ठेकेदारों के साथ बैठ कर रुपए का बंटवारा भी किया था. बाजार में घनश्याम के अलावा कई और ठेकेदार भी शामिल थे.

पूछताछ में आरोपी स्वीकारा जुर्म
पुलिस ने इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की 150 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले इसके बाद पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा. पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि गांव का एक ट्रक ड्राइवर पिछले तीन दिन से रात को निकलता था. पुलिस ने फिर से सीसीटीवी खंगाले, जिसमें घटना वाली रात मोहल्ले में रहने वाला मानवीर सैनी दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर ट्रक ड्राइवर मानवीर सैनी को हिरासत में ले लिया. इस पूरी तफ्तीश में पुलिस को 5 दिन लग गए. पहले तो मानवीर खुद को बेकसूर बताता रहा, लेकिन पुलिस के सवाल-जवाब में उसने पूरी घटना कबूल कर ली.

मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस बावत बताया कि, मानवीर ने पुलिस पूछताछ में अपने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घनश्याम सैनी की हत्या मैंने ही की है. 9 साल पहले मृतक घनश्याम सिंह सैनी ने अपनी भतीजी से छेड़छाड़ का आरोप लगा कर पंचायत की थी. वहाँ पंचायत में मेरा बहुत अपमान किया था. उस अपमान की आवाज़े मेरे कानों में गूंजती रहती थीं मै सो नहीं पाता था मै रात को सो नहीं पाता था अपमान के कारण मै घर छोड़ कर चला गया था और ट्रक ड्राईवर बन गया था. जब भी मै अपने घर गाँव आता था तो लोग मुझे अपमानित करते थे और इस वजह से मेरी शादी भी नहीं हो रही थी. 

हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
इसलिए मै मृतक से नफ़रत करता था. मैंने 3 साल पहले राजस्थान से एक चाकू खरीदा था और मै घनश्याम सैनी की हत्या की फ़िराक में लगा रहता था. 16/17 अक्टूबर की रात जब घनश्याम सिंह सैनी अपने खेत की रखवाली करने पहुंचा और सो गया तो मैंने उसकी गला काट कर हत्या कर दी और उसके चेहरे पर कई वार किए उसकी नाक भी काट दी थी. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Kanpur: कानपुर पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की चंदन की लकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *