Traffic Closed On Vikas Marg From ITO To Laxmi Nagar, Delhi Police Gave Information
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. इसे देखते हुए दिल्ली हाई अलर्ट पर है, क्योंकि यहां एक बार फिर यमुना (Yamuna River) के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं यमुना नदी जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि यमुना नदी पर चल रहे काम के कारण आईटीओ (ITO) से लक्ष्मी नगर की ओर जाने वाले विकास मार्ग पर एक लेन पर यातायात बंद किया गया है.
आईटीओ से लक्ष्मी नगर ट्रैफिक बाधित
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी साझा कर लोगों से इसे ध्यान में रखकर अपनी यात्रा करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा, ‘यमुना नदी पर चल रहे काम के कारण आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर जाने वाले कैरिजवे में विकास मार्ग पर एक लेन पर यातायात प्रभावित है. इसके चलते डब्ल्यू प्वाइंट की ओर से आने वाले यात्रियों को शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक दाहिनी ओर मुड़ने की इजाजत नहीं होगी. वे लक्ष्मी नगर के लिए एक्सप्रेस कट से यू-टर्न ले सकते हैं.’
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा जा रहा पानी
दरअसल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है. इससे राजधानी में चल रहे बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत और पुनर्वास के काम में असर पड़ सकता है. वहीं हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. बता दें 13 जुलाई को जलस्तर रिकॉर्ड 208.66 मीटर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा- ‘हर नागरिक को पासपोर्ट रखने का कानूनी अधिकार है’, पढ़ें पूरी खबर