News

West Bengal Assembly Monsoon Session 2023 TMC Will Bring Motion Against Manipur Violence


West Bengal Assembly Session 2023: मणिपुर के मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है. अब पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) भी मणिपुर पर प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. 

टीएमसी मौजूदा विधानसभा सत्र में ही मणिपुर पर एक प्रस्ताव लाएगी. जिसकी तारीख बुधवार को तय होने की संभावना है. नियम 185 के अंतर्गत चर्चा के लिए ये प्रस्ताव लाया जाएगा.

प्रस्ताव लाने पर होगी चर्चा 

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया था कि विधानसभा सत्र को लेकर मंगलवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. इस बैठक में मणिपुर पर निंदा प्रस्ताव लाने पर चर्चा हो सकती है. 

पहले दिन दिवंगत हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि 

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार (24 जुलाई) को दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई और इसके बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन इसमें विपक्षी बीजेपी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने हिस्सा नहीं लिया.

इस बैठक में फैसला लिया गया कि टीएमसी मणिपुर में जातीय हिंसा पर चर्चा करेगी. तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि मणिपुर की स्थिति और पूर्वोत्तर राज्य जिस मानवीय संकट का सामना कर रहा है, उस पर विधानसभा में चर्चा की जाएगी. तारीख और किस नियम के तहत चर्चा होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है. 

अभिषेक बनर्जी का बयान

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा, “हमने जो वीडियो और तस्वीरें (मणिपुर की स्थिति पर) देखी हैं वे बेहद परेशान करने वाली हैं. पीएम संसद में चर्चा नहीं चाहते. सरकार ध्यान भटकाने का काम कर रही है.”

मणिपुर पर चर्चा का विरोध करेगी बीजेपी

बता दें कि, मणिपुर में तीन मई को जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं. पिछले कुछ सत्रों से सर्वदलीय बैठकों और कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों का बहिष्कार करती रही विपक्षी बीजेपी ने कहा कि वह विधानसभा में मणिपुर पर किसी भी चर्चा का विरोध करेगी. 

ये भी पढ़ें:

Manipur Violence: मणिपुर पर संग्राम…संसद परिसर में रात भर विरोध प्रदर्शन करेंगे INDIA के नेता, अमित शाह ने भी दिया बयान | बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *