Bihar nalanda lover left girlfriend in market and absconding victim pleaded to police for justice ann
Nalanda News: बिहार के नालंदा में एक हैरान करने वाला मामला मंगलवार को सामने आया है, जहां एक युवती को इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से बात हुई, उसके बाद महज पांच महीने में ही संबंध ऐसा बन गया कि दोनों ने घर से भागकर शादी भी रचा ली, लेकिन ससुराल ले जाने के बहाने युवक ने युवती को ऐसा धोखा दिया कि पुलिस से गुहार लगाने के लिए थाना पहुंच गई.
शादी के बाद दो ही दिन में मिल गया धोखा
पीड़ित युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर पिछले पांच महीनों से जुड़े थे, इसी दौरान में प्यार हो गया था. युवती नालंदा जिले के हरनौत की रहने वाली है. युवक शेखपुरा जिले के रहने वाला बताया जाता है. बताया गया है कि रविवार को दोनों ने दिल्ली के किसी मंदिर में शादी कर ली. उसके बाद ट्रेन से मंगलवार को बिहारशरीफ लौटे, मगर दो ही दिन में दोनों अलग हो गए.
प्रेमी इतना शातिर था कि अपने घर ले जाने की बात कहकर युवती को शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में ही छोड़ दिया. फिर युवती ने किसी तरह हरनौत थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, युवती ने हरनौत थाना प्रभारी अबू तालिब अंसारी को बताया कि इंस्टाग्रान से प्यार होने के बाद दोनों भागकर बिहार शरीफआई है. हरनौत थाना पुलिस ने इसकी सूचना परिवारवालों को दी.
लड़का दिल्ली में रहकर करता था काम
उसने बताया कि वह मूल रुप से हरनौत के मिरदाहाचक की रहने वाली है, उसके पिता सपरिवार दिल्ली में रहते हैं. वहां उनका अपना घर भी है. इसी दौरान उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर धीरज पासवान से हुई थी, धीरज भी दिल्ली में रहकर काम करता था, जबकि मूल रुप से धीरज ने युवती को बरबीघा के आस-पास किसी गांव का रहने वाला बताया था.
हरनौत थानाध्यक्ष अबू तालीब अंसारी ने बताया कि युवती के परिजनों से बात की गई है, गांव में जो परिवार हैं उनसे भी संपर्क किया गया है. युवक का पता लगाया जा रहा है, दिल्ली से भागकर दोनों यहां आई है, युवती ने बताया कि प्यार में शादी के बाद यहां लाकर छोड़ दिया गया है. इंस्टाग्राम से दोनों की नजदीकी बढ़ी थी. मामला जो भी हो जांच की जा रही है. जल्द युवती के परिवार वाले आएंगे.