Fashion

Bhilwara police has arrested 8 accused stealing network devices worth rs 2 crore mobile tower ann


Bhilwara News: राजस्थान में मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के लगे हुए नेटवर्क टावर से आरआयू नेटवर्क डिवाइस चुराने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. भीलवाड़ा पुलिस ने इस मामले से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख रुपये व 6 डिवाइस भी पुलिस ने जब्त की है. खास बात यह है कि ये गैंग चोरी की गई डिवाइस को विदेश में बेचते हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर पुलिस थाने में 13 सितंबर 2024 को थाने पर इण्डस कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राजेन्द्र सिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि मानसरोवर झील के पास प्राइवेट लिमिटेड एयरटेल कंपनी का टावर लगा है. जिस पर लगे आरआरयू चोर चुरा ले गये. 

इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जिले में बढ़ती मोबाइल टावर की आरआरयू डिवाइस चोरी की वारदातों पर अंकुश के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन व डीएसपी सिटी मनीष गुर्जर के सुपरविजन में एक टीम गठित की. 

सीसीटीवी की मदद से हुई गिरफ्तारी
इसके बाद पुलिस ने तुरंत प्रकरण की जांच शुरू की. साइबर सेल ने सभी घटनास्थल के 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और बीटीएस के विश्लेषण से वारदात में शामिल गैंग के मुख्य सरगना समेत सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग से 06 आरआरयू (नेटवर्क डिवाइस) बरामद किए गए.

पुलिस के हत्थे चढ़े ये आरोपी
जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें शिवलाल शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी उदलियास थाना कोटडी, निरज उर्फ गोपाल पुरोहित निवासी ढोकलिया, अनिल पुत्र कैलाष चन्द्र खटीक निवासी आकोला थाना बडलियास, भंवर खारोल पुत्र भैरू लाल उदलियास, अतुल तिवाडी पुत्र गोपाल लाल निवासी ढोकलिया, गौतम शर्मा पुत्र पप्पु लाल, शिवलाल पुरोहित पुत्र सत्यनारायण और जित्या निवासी चन्द्रप्रकाश उर्फ रोशन शर्मा पुत्र मुलचन्द शामिल हैं.

भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: ‘बबीता फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाया’, साक्षी मलिक का विनेश और कांग्रेस पर बड़ा खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *