News

Jharkhand Assembly Election 2024 Congress Released First List of 21 Candidates dr ajay rai one muslim dr irfan ansari given ticket


Jharkhand Assembly Election 2024 Latest News: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेसने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट सोमवार (21 अक्टूबर) देर रात जारी कर दी. इस लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों के भी नाम शामिल हैं.

पार्टी ने मौजूदा झारखंड सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, बन्ना गुप्ता और दीपिका पांडे सिंह सहित अन्य विधायकों को फिर से मौका दिया है. इस लिस्ट में डॉ. अजय राय का भी नाम शामिल है, जिन्हें पार्टी ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से मौका दिया है.

21 में सिर्फ 1 मुस्लिम उम्मीदवार

21 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा जिन नामों की हो रही है उसमें इरफान अंसारी भी शामिल हैं. दरअसल, वह इस लिस्ट में इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार हैं. वह मौजूदा सरकार में मंत्री भी हैं. पार्टी आलाकमान ने उन्हें एक बार फिर जामताड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है.

किन्हें मिला कहां से टिकट

























विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
जामताड़ा  डॉ. इरफान अंसारी
जरमुंडी  बादल पत्रलेख
पोड़ैयाहाट  प्रदीप यादव
महागामा  दीपिका पांडे सिंह
बड़कागांव  अंबा प्रसाद
रामगढ़  ममता देवी
मांडू  जेपी पटेल
हजारीबाग  मुन्ना सिंह
बेरमो  कुमार जय मंगल सिंह
झरिया  पूर्णिमा नीरज सिंह
बाघमारा  जलेश्वर महतो
जमशेदपुर पूर्वी  डॉ. अजय कुमार
जमशेदपुर पश्चिमी  बन्ना गुप्ता
जगन्नाथपुर  सोना राम सिंकू
खिजरी  राजेश कच्छप
हटिया  अजय नाथ शाहदेव
मांडर  शिल्पी नेहा तिर्की
सिमडेगा  भूषण तिर्की
कोलेबिरा  नमन विक्सल कोंगाड़ी
लोहरदगा  रामेश्वर उरांव
मनिका  रामचंद्र सिंह

 

इन सीटों पर अब भी फंसा है पेंच

बेशक कांग्रेस ने एक बार में ही 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर हर किसी को हैरान किया हो, लेकिन अब भी कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पेंच फंसा हुआ है और प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है. इन सीटों में धनबाद, बोकारो और पाकुड़ प्रमुख रूप से शामिल हैं. हालांकि पार्टी का कहना है कि जल्द ही बाकी सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे.

दो चरणों में होना है मतदान

बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर तो दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस और JMM 70 सीटों पर लड़ेगी

इस बार के चुनाव में काफी खींचतान के बाद इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बनी है. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी बची हुई सीट पर आरजेडी और अन्य सहयोगी दल मैदान में होंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जेएमएम ने 43 सीटों पर और कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से JMM ने 30 सीटें तो कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. सात सीटों पर लड़ी आरजेडी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें

India-China Relations: अब नहीं होगा गलवान जैसा टकराव! LAC पर भारत और चीन के बीच कैसे बनी बात, एस. जयशंकर ने बताया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *