Woman dies during treatment in Mahoba Angel Dental Hospital Family Member demand on Action ann
Mahoba News: महोबा के एंजिल डेंटल हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते एक नवविवाहिता की मौत हो गई. दांतों का अस्पताल होने के बावजूद बुखार और डायरिया के मरीजों का इलाज़ किया जा रहा था. इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना ने जिले स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं.
जानकारी के मुताबिक, बुखार से पीड़ित शेखनपुरा निवासी 23 वर्षीय ज्योति को 19 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि, इलाज के दौरान ज्योति की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी लेकिन हॉस्पिटल के कर्मचारी परिजनों को बेहतर इलाज होने का आश्वासन देते रहे. जब उसका पूरा शरीर ठंडा होकर अकड़ गया तो परिजनों ने डाक्टरों को बुलाया तो पता चला कि अस्पताल में कल से डॉक्टर ही नहीं है और कंपाउंडर के जरिए उसका इलाज चल रहा था. जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. नर्सिंग होम के कर्मचारियों की सूचना पर जब डॉक्टर महिला को देखने पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि लापरवाही की वजह उसकी जान गई. यहां मरीजों को गुमराह करते हुए गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर पैसा कमाने का जरिए बना रखा है. परिवार के लोगों ने कहा कि वह शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत भी नहीं रख पाई और उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है. इस बीच एंजिल हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों ने मामले को बिगड़ता देख और जांच से बचने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों को निकाल दिया. परिजनों ने हॉस्पिटल और डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी दीपक दुबे कोतवाली पुलिस के साथ मौके पहुंच गए. मृतका के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन एंजिल हॉस्पिटल सहित डॉक्टर और कर्मचारियों पर कार्रवाई मांग पर अड़ गए. सीओ सिटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Bhadohi: पता पूछने के बहाने बदमाशों ने रुकवाई प्रिंसिपल की कार, गोली मारकर की हत्या