Sadhguru gets prestigious CIF Global Indian Award donate prize money to Kaveri calling organization who work for rivers
Sadhguru gets CIF Global Indian Award: कनाडा इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) ने वर्ष 2024 के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ग्लोबल इंडियन अवार्ड की घोषणा कर दी है. इस बार यह अवार्ड ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु को दिया जाएगा. सदगुरु पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 50 हजार कनाडाई डॉलर की धनराशि ‘कावेरी कॉलिंग संस्था’ को देंगे. यह संस्था भारत में नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य करती है.
कनाडा इंडिया फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान भारतीय मूल के उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है. सद्गुरु पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के साथ ही मानव चेतना को आगे बढ़ाने को लेकर पूरे विश्व को जागरूक कर रहे हैं.
क्या बोले कनाडा इंडिया फाउंडेशन के रितेश मलिक
कनाडा इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष रितेश मलिक ने कहा, “हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि सद्गुरु ने न केवल सम्मान स्वीकार किया है बल्कि टोरंटो में होने वाले पुरस्कार समारोह में उपस्थिति के लिए भी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि सद्गुरु के विचार सम्पूर्ण मानवजाति के लिए प्रेरणादायक है. वे प्राचीन गूढ़ भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान को बहुत ही सरल और स्पष्ट तरीके से आम जनमानस को समझाते हैं.
कनाडा के निवासी भी लाभ उठा सकते हैं सद्गुरु के विचारों का लाभ
सीआईएफ अध्यक्ष ने कहा कि सद्गुरु व्यक्ति के पूर्ण व्यक्तिगत विकास के लिए व्यावहारिक समाधान प्रदान करते हैं और साथ ही मिट्टी के क्षरण, जलवायु परिवर्तन और खाद्य गुणवत्ता जैसी विश्वव्यापी चुनौतियों के दीर्घकालिक समाधान भी देते हैं. वर्तमान समय में सद्गुरु के विचार बहुत ही प्रासंगिक है. उनके विचारों से कनाडा के निवासी भी लाभ उठा सकते हैं. उनके उपदेश व्यक्तिगत कल्याण, स्थिरता और समावेशिता पर केंद्रित होते हैं.
मिलने वाली है 50,000 कनाडाई डॉलर की राशि
वहीं पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सद्गुरु ने सीआईएफ के प्रति आभार व्यक्त किया है. सद्गुरु ने पुरस्कार में मिलने वाली 50,000 कनाडाई डॉलर की राशि कावेरी कॉलिंग को समर्पित की. यह संस्था भारत की जीवन रेखा कही जाने वाली नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए भगीरथ प्रयास कर रही है. इसका उद्देश्य कावेरी नदी को पुनर्जीवित करना और निजी कृषि भूमि पर 242 करोड़ पेड़ लगाने में सक्षम बनाकर किसानों की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार करना है. इस परियोजना के तहत आज 111 मिलियन पेड़ों को लगाने में सफलता मिली है.
क्या करती है कनाडा इंडिया फाउंडेशन
कनाडा इंडिया फाउंडेशन (सीआईएफ) एक नॉन प्रॉफिट संगठन है, जो कनाडा और भारत के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. आपसी समझ और सहयोग बनाने वाली पहलों के माध्यम से, सीआईएफ भारतीय मूल के नेताओं के वैश्विक योगदान को उजागर करने में सहायक रहा है.
कौन हैं सद्गुरु?
योगी, दूरदर्शी सद्गुरु इस समय के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक सद्गुरु को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता और राय बनाने वाले शख्स के रूप में जाना जाता है. वह तीन अलग-अलग राष्ट्रपतियों से तीन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र जीवित भारतीय हैं. इस पुरस्कारों में प्रतिष्ठित पद्म विभूषण भी शामिल है. तीन दशक पहले सद्गुरु ने ईशा फाउंडेशन की स्थापना की, जो एक नॉन प्रॉफिट मानव-सेवा संगठन है, जिसे दुनिया भर में 17 मिलियन से ज्यादा स्वयंसेवकों का समर्थन प्राप्त है. कॉन्शियस प्लैनेट पहल के हिस्से के रूप में उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा जन आंदोलन – मिट्टी बचाओ भी शुरू किया है, जो अब तक 4 बिलियन से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें- कनाडा से खटास, चीन संग LAC विवाद और पड़ोसी PAK…इंडिया के लिए कौन बड़ी ‘समस्या’? एस जयशंकर ने खुलकर बताया