UP BJP Candidate List for 2024 Bypoll Election 8 Candidates To Be Released Today
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ देर में लिस्ट जारी कर सकती है. यह दावा सूत्रों ने किया है. राज्य में कुंदरकी, मीरापुर, मझवां, खैर, फूलपुर, करहल, सीसामऊ,गाजियाबाद और कटेहरी पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 13 नवंबर को मतदान होगा.
बीजेपी की ओर से सभी 9 सीटों पर 3-3 नामों का पैनल भेजा गया था जिस पर पार्टी हाईकमान ने फैसला ले लिया है. फूलपुर सीट के लिए दीपक पटेल का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बीजेपी सामान्य सीटों पर भी ओबीसी और दलित उम्मीदवार उतार सकती है. इसके जरिए वो समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की पीडीए रणनीति को काट सकती है.
सीसामऊ सीट पर घमासान जारी, सपा के लिए अपने ही बन रहे संकट! अखिलेश को लगेगा झटका?