Delhi Rohini Blast Case Khalistan Connection Claims Pakistan Telegram Channels
Delhi Rohini Blast News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास बीते रविवार (20 अक्टूबर) को एक बड़ा ब्लास्ट हुआ जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है. मौके पर एनएसजी भी मौजूद है और हर एंगल से ब्लास्ट मामले को इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है. अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
दरअसल, देर रात पाकिस्तान से चलने वाले टेलीग्राम चैनल पर इस धमाके में खालिस्तानी उग्रवादियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. सबसे पहले दावा टेलीग्राम चैनल justice league india पर CCTV फुटेज डालकर बम धमाके का दावा किया गया. उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चलने वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया.
टेलीग्राम चैनल को चलाती है ISI
ये वो तमाम टेलीग्राम चैनल हैं, जिसमें ज्यादातर कश्मीर में होने वाले आतंकी गतिविधियों की TRF की अपडेट्स शेयर की जाती हैं. ISI द्वारा संचालित कश्मीर जिहाद से जुड़े टेलीग्राम चैनलों पर दिल्ली बम ब्लास्ट में खालिस्तान समर्थकों का हाथ होने का इशारा किया गया है.
ISI की भूमिका होने का भी दावा
हालांकि, एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि इसके पीछे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी ISI का ही रोल है और इस बम ब्लास्ट से खालिस्तान का एंगल जोड़कर खालिस्तान उग्रवाद को हवा देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, ये तमाम क्लेम को प्रोपोगेंडा की तरह देखा जा रहा है.
सभी मैसेज की जांच कर रही एजेंसी
दिल्ली के रोहिणी में रविवार सुबह हुए बम ब्लास्ट की जांच एजेंसियां तेज़ी से कर रही हैं. धमाके की जांच की जा रही है और अभी तक इसमें कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है. एजेंसियां इन सभी मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हरियाणा में पराली जलाकर, यूपी से यमुना में गंदा पानी छोड़कर दिल्ली की हवा-पानी दूषित कर रही BJP’, सीएम आतिशी ने घेरा