Fashion

karwa chauth 2024 moon rise time in Singrauli Sidhi Bhopal Ujjain Jabalpur ann


Karwa Chauth 2024: देशभर में आज करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. महिलाएं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखा है. इसके बाद रात को चंद्र देव को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा. इस बार मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सबसे पहले चांद नजर आएगा तो वहीं सबसे आखिरी में खरगोन-खंडवा में चांद दिखेगा.

बता दें कि आज करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और युवतियों सुयोग्य पति के लिए भगवान गणेश जी के साथ चौथ माता और चंद्र देव की पूजा करेंगी. रात में चंद्र उदय होने के बाद चंद्र को अर्घ्य देकर पूजा करेंगी. चंद्र दर्शन के बाद ही महिलाएं भोजन ग्रहण करेगी. इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. पर्व को लेकर बीते एक सप्ताह से बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. 

सुबह से बाजार में बढ़ी चहल-पहल
करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में बीते 15 दिनों से चहल पहल है, जबकि आज पर्व के दौरान भी सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही हैं. भोपाल के चौक बाजार, न्यू मार्केट सहित अन्य बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाएं व्रत की सामग्री खरीदने जा रही हैं. महिलाओं द्वारा कपड़ा, ज्वेलरी सहित मनहारी की दुकानों पर खरीदारी की जा रही है. इस साल बाजार में नए ट्रेंड के करवा आए हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये के आसपास है. वहीं पूजन की खाली को अत्यधिक सजावट कर बेचा जा रहा है. 

ब्यूटी पार्लर पर बुकिंग
करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए खासी खुशी और उत्साह भरा होता है. इस पर्व पर महिलाएं आकर्षक श्रृंगार करती है, जिसके लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर आती है. राजधानी भोपाल में लगभग सभी ब्यूटी पार्लरों पर एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी. ब्यूटी पार्लर संचालक पूजा शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर पहले ही करवा चौथ की बुकिंग प्रारंभ हो गई थी.

कहां कितने बजे दिखेगा चांद
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सबसे पहले चांद नजर आएगा, यहां 7.44 बजे ही चांद दिख जाएगा, जबकि सीधी में 7.46, रीवा 7.48, भिंड 7.50, अनूपपुर 7.50, सतना 7.50, शहडोल 7.51, डिंडौरी 7.53, पन्ना 7.44, कटनी 7.54, दमोह 7.55, छतरपुर 7.55, दतिया 7.57, मंडला 7.57, मुरैना 7.57, उमरिया 7.58, टीकमगढ़ 8.00, बालाघाट 8.00, नरसिंहपुर 8.01, शिवपुरी 8.01, सागर 8.01, सिवनी 8.02, अशोकनगर 8.03, छिंदवाड़ा 8.04, विदिशा 8.05, गुना 8.05, श्योपुर 8.05, रायसेन 8.06, नर्मदापुरम 8.08, इटारसी 8.09, सीहोर 8.09, बैतूल 8.09, हरदा 8.11, शाजापुर 8.12, आगर मालवा 8.12, देवास 8.15, मंदसौर 8.15, खंडवा 8.16, रतलाम 8.17, नीमच 8.17, धार 8.18, बुरहानपुर 8.18, राजगढ़ 8.19, बड़वानी 8.21, खरगोन 8.21, झाबुआ 8.21 बजे चांद नजर आएगा. प्रदेश के पांचों बड़े शहर जिसमें भोपाल में 8.08, इंदौर 8.16, ग्वालियर में 7.57, जबलपुर में 7.58 बजे और उज्जैन में 8.15 बजे चांद नजर आएगा. 

यह भी पढ़ें: इंदौर में चलेगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 60 यात्री कर सकेंगे आलीशान सफर, जानें खासियत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *