NSUI lodged a complaint against Odia film actor Buddhaditya Mohanty for his controversial remarks against Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एंगल पर जांच कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि वो आने वाले समय में कुछ और बॉलीवुड स्टार्स और राजनेताओं को निशाना बना सकता है. इस बीच ओडिया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने एक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई से अगले टारगेट राहुल गांधी को बनाने की मांग कर दी. उनके इस विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है.
इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने इस विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में एक ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर कही थी ये बात
बुद्धादित्य मोहंती ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया. मोहंती ने इस पोस्ट में लिखा, ”महाराष्ट्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना राहुल गांधी होना चाहिए.” हालांकि, इस पोस्ट पर बवाल मचने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. उनके इस पोस्ट पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने जमकर विरोध किया था. एनएसयूआई ने कहा था कि वो अपने नेता पर इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.