Shrikant Pangarkar an accused in journalist Gauri Lankesh Murder Joins Shiv Sena Eknath Shinde Maharashtra Assembly Elections
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की हत्या मामले के आरोपी श्रीकांत पंगारकर ने सीएम एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है. गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर हत्या कर दी थी. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
महाराष्ट्र में एजेंसियों की सहायता से कर्नाटक में पुलिस की ओर से की गई जांच में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पंगारकर अविभाजित शिवसेना में थे. वह 2001 से 2006 के बीच जालना नगर निगम के पार्षद थे. उन्हें 2018 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इसी साल कर्नाटक हाई कोर्ट ने 4 सितंबर को उन्हें जमानत दे दी थी.
शिवसेना में शामिल हुए श्रीकांत पंगारकर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना ने 2011 में उन्हें टिकट नहीं दिया था जिस वजह से उन्होंने हिंदू जनजागृति समिति ज्वाइन कर ली थी. पार्टी नेता और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की उपस्थिति में अब वह शुक्रवार को शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना में शामिल हो गए. पंगारकर एक पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में लौट आए हैं.
श्रीकांत पंगारकर को क्या मिली जिम्मेदारी?
अर्जुन खोतकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”उन्हें जालना विधानसभा चुनाव अभियान के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. खोतकर ने यह भी कहा कि वह जालना से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन महायुति (शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा अभी भी चल रही है. यह सीट कांग्रेस के कैलाश गोरंट्याल के पास है.
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में विधानसभा चुनाव सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, 16 उम्मीदवारों का ऐलान