Pappu Yadav Back on His Statement That He Will Finish Lawrence Bishnoi Gang in 24 Hour
Pappu Yadav News: देश में चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को 24 घंटे में खत्म कर देने का दावा करने वाले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अब इस पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. शनिवार (19 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया गया तो वे पत्रकार पर ही भड़क गए. उन्होंने कैमरे पर बहुत कुछ कह दिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कोई बयान नहीं दिया.
‘ज्यादा तेज मत बनिए… मैंने सीधा कह दिया था’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पप्पू यादव से सवाल किया, ‘आपने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई…’, इतना सुनते ही पप्पू यादव ने कहा, “मैंने पहले ही कह दिया था आप नहीं पूछेंगे. आप ज्यादा तेज मत बनिए. मैंने सीधा कह दिया था. तेज मत बनिए.” इस पर दूसरा कोई सवाल किया ही जाता कि इतना कहकर पत्रकार को पप्पू यादव ने शांत कर दिया. पप्पू यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
क्यों पूछा गया लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल?
कुछ दिनों पहले मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जिम्मेदारी ली गई कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, “एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”
इसी पोस्ट के बाद शनिवार को जब पप्पू यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो इससे जुड़ा सवाल कर दिया गया. हालांकि पप्पू यादव ने सीधे तौर पर अपना पल्ला झाड़ लिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: ‘अगर मैं कभी सत्ता में आया तो…’, शराबबंदी की पॉलिसी को पप्पू यादव ने बताया फेल