Yogi Adityanath Minister Om Prakash Rajbhar says liquor ban imposed in entire UP ann | UP Politics: यूपी में होगी शराबबंदी? योगी के मंत्री बोले
UP Liquor Ban: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब एक और उनके बयान ने पूरे राज्य में सियासी हलचल को बड़ा दिया है. मंत्री ओपी राजभर का ये बयान जालौन में एक कार्यक्रम के दौरान आया है. उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में शराब को बंद किए जाने का दावा कर दिया है.
जालौन पहुंचे यूपी सरकार के पंचायती राज और अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान दिया है. सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बनेगी तो सरकार पूरे प्रदेश में शराब को बंद कराया जाएगा. इस दौरान मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कई और सवालों का जवाब दिया है.
विपक्ष द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर बोले कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा सरकार के दौरान प्रदेश में 815 दंगे और 1300 लोगों की मौत हुई थी. तब संपत्ति की भी क्षति हुई थी. लेकिन अब साढ़े 7 साल में पहली बार कोई सांप्रदायिक दंगा हुआ है. प्रदेश में कानून का राज न होता तो पुलिस इतनी बड़ी घटना को रोक नहीं पाती.
यूपी उपचुनाव: सीएम योगी के साथ बैठक में बड़ा फैसला, विपक्ष के लिए नई चुनौती तैयार
जनसभा को संबोधित कर रहे थे मंत्री
बहराइच में हुई हिंसा के दौरान पुलिस की मुस्तादी के कारण ही घटना पर लगाम लगाया जा सकता है. दरअसल, सुभासपा ने जालौन में शोषित वंचित समाज जोड़ो महारैली का आयोजन किया था. जालौन जनपद के बाराही देवी मेला मैदान में मंत्री ओपी राजभर इस जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उन्होंने यह बयान दिया है.
उन्होंने जालौन की तस्वीरें साझा कर कहा, ‘आज जालौन प्रवास के दौरान उरई के श्री कालुराम प्रजापति जी के आवास पर उनसे सौजन्य भेंट हुई और इसके साथ ही कई सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी की गई. भेंटवार्ता के समय सुभासपा के सभी वरिष्ठ दायित्ववान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.’
(जालौन से प्रवीण द्विवेदी की रिपोर्ट)