इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, सभी की कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, “हम मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या 6ई 17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.” इंडिगो ने यही बयान उड़ान 6ई 11 के लिए भी दिया है.
एयर इंडिया के विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी
ईमेल के माध्यम से फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. विमान 1:20 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. सुरक्षा बलों ने अच्छी तरह से जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से इस पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अब तक कुल 3 फ्लाइट्स लैंड कर चुकी हैं.
त्योहारी सजीन में बम की धमकियां डरा रहीं
अभी दुर्गा पूजा निकला है और अब करवाचौथ आ रही है. दीवाली और छठ पूजा भी आने को है. इन दिनों अपने घरों तक पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में लोग फ्लाइट्स ले रहे हैं. एयरपोर्ट इन दिनों लोगों से भरे हुए हैं. त्योहारी सीजन में इस तरह के धमकी भरे कॉल्स लोगों में खौफ पैदा कर देने वाले हैं. आखिर ये कौन लोग हैं, जो इस तरह की धमकियां और आखिर क्यों दे रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है.