sikar Man Raped girl in car while driver made video Rajasthan Police Registers Case ann
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील से एक युवती से रेप का मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने मंदिर के एक बाबा पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बाबा और उसके ड्राइवर ने उसे धमकी दी कि रेप के बारे में किसी को बताया तो उसके परिवार को खत्म कर देंगे.
पेड़ा खाने से बेसुध हो गई थी युवती
लक्ष्मणगढ़ तहसील की युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले वो मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. इस दौरान एक राजेश नाम का लड़का उसे मिला, जिसने बाबा बालनाथ से उसको मिलवाया. बाबा ने कुछ प्रसाद उसे दिया और कहा कि तुम्हारा कल्याण हो जाएगा. इसके बाद वो फिर मंदिर गई लेकिन जब लौटने लगी तो बाबा बालकनाथ ने उसे यह कहते हुए गाड़ी में बैठा लिया कि वो उसे गांव तक छोड़ देंगे, इसके बाद वो बाबा की गाड़ी में सवार हो गई.
रास्ते में बाबा ने उसे पेड़ा खाने के लिए दिया. पेड़ा खाने के बाद वो बेसुध हो गई थी. इस दौरान बाबा ने उससे गलत हरकतें की और तीन बार रेप भी किया.
बाबा के ड्राइवर ने बनाया वीडियो
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, बाबा की गाड़ी के ड्राइवर योगेश ने उसके दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी बाबा और उसके सहयोगी लगातार धमकी देकर उसे अपने पास बुलाने की बात करने लगे. वहीं उसका वीडियो वायरल करने की भी धमकी देने लगे. इससे तंग आकर युवती ने पुलिस को मामले की शिकायत दी.
उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. DPT अजित पाल ने बताया कि युवती ने बाबा बालकनाथ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बाबा के अलावा अन्य आरोपी भी बनाए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है.
सीकर से गोविंद की रिपोर्ट.
यह भी पढ़ें: नारायण साईं को मिली जमानत, जोधपुर जेल में पिता आसाराम से करेगा मुलाकात