Bihar IAS officer Sanjeev Hans and former RJD MLA Gulab Yadav arrested by ED in Money Laundering case
Money Laundering case: पूर्व आईएएस अधिकारी संजीव हंस और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने इन्हें गिरफ्तार किया है. हंस की गिरफ्तारी उनके पटना स्थित सरकारी आवास से हुई. वहीं गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया गया.
बेऊर जेल भेजे गए अधिकारी और नेता
ईडी के अधिकारी ने दोनों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया और शाम को बेऊर जेल भेज दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीव हंस और उनके करीबियों के पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये कार्रवाई पटना में दो जगहों पर हुई, जबकि दिल्ली में तीन जगहों पर देर शाम तक चली.
ईडी के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने की है. बता दें कि संजीव हंस और पूर्व नेता गुलाब यादव के खिलाफ जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया था और उनके पटना झंझारपुर, पुणे, मुंबई सहित कुल 21 स्थानों पर एक साथ छापा मारा गया था. बिहार की विशेष जांच इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक के खिलाफ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था.
अवैध तरीके से कमाई का हुआ था खुलासा
दरअसल बीते महीने ही संजीव हंस के खिलाफ अवैध तरीके से कमाई से जुड़े मामले का खुलासा हुआ था. ईडी के मुताबिक संजीव हंस ने मोहाली और कसौली में करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदी है. संजीव हंस ने पंजाब के मोहाली में जमीन का एक बड़ा प्लॉट और हिमाचल के मोहाली के कसौली में चार आलीशान विला खरीदे हैं, जिसे बेनामी संपत्ति बताया गया है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी काली कमाई के दस्तावेज मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: मंत्री नितिन नवीन ने छठ की तैयारियों को लेकर दिए कई निर्देश, आम लोगों से की ये अपील