Maharashtra Assembly Poll Uddhav Thackeray Attack On Mahayuti Eknath Shinde After Undergoing Check up At Hospital
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजने के बाद नेताओं के जुबानी हमले और तेज हो गए हैं. चुनावी शोर में नेता अपनी बीमारी को लेकर डॉक्टरी सलाह को भी इग्नोर करते नजर आ रहे हैं. इस बीच मुंबई के अस्पताल में जांच कराने के कुछ दिनों बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को तंज कसते हुए कहा कि गद्दारों को सत्ता से बाहर करके ही दम लेंगे.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ”डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता.” अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को सोमवार को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक दिन बाद छुट्टी दे दी गई.
उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य पर क्या बोले आदित्य?
आदित्य ठाकरे ने अपने पिता उद्धव ठाकरे के स्वास्थ्य को लेकर कहा, ”यह एक योजनाबद्ध विस्तृत जांच थी और वह ठीक हैं.” अपने निवास ‘मातोश्री’ के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन कितना आराम करें? जब तक गद्दारों को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता, तब तक कोई आराम नहीं मिलेगा.”
राजन तेली, दीपक सालुंखे पाटिल शिवसेना यूबीटी में शामिल
इधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सिंधुदुर्ग जिले के बीजेपी नेता राजन तेली और एनसीपी नेता और पूर्व विधायक दीपक सालुंखे पाटिल शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. तेली और सालुंखे के क्रमशः सावंतवाड़ी और सांगोला से सेना (यूबीटी) के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. सावंतवाड़ी और सांगोला का प्रतिनिधित्व वर्तमान में दीपक केसरकर और शाहजीबापू पाटिल द्वारा किया जाता है, दोनों सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से संबंधित हैं.
शिंदे गुट के नेताओं पर हमला बोलते रहे हैं उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे अक्सर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के नेताओं पर हमला बोलते रहे हैं, जिन्होंने उनके खिलाफ विद्रोह किया और जून 2022 में पार्टी को विभाजित कर दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही फेज में मतदान है, जबकि 23 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
Exclusive: क्या सलमान खान की वजह से हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? सलीम खान का दो टूक जवाब