Fashion

Youth Death In Delhi jail Alwar villagers and family members protest ann


Alwar News: दिल्ली की जेल में आरोपी की आत्महत्या की खबर आते ही राजस्थान के अलवर जिले के तुल्हा गांव में ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश देखा गया. दरअसल, अलवर में सदर थाना क्षेत्र के तुलेडा गांव में दस अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका थाना से आई पुलिस साइबर अपराध के मामले में टिंडा जाटव पुत्र भंवर दास जाटव को गिरफ्तार कर के ले गई थी.

जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था, लेकिन टिंडा के 14 अक्टूबर के जेल में आत्महत्या करने की खबर आई. जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ अलवर में सदर थाने पर प्रदर्शन करते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया गया. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इस दौरान एएसपी डॉक्टर प्रियंका रघुवंशी ने समझाइश कर मामला शांत कराया.

डॉक्टर्स की कमेटी ने किया पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम दिल्ली के चार डॉक्टरों की मेडिकल कमेटी ने किया. यह रिपोर्ट कुछ दिनों में प्रकाशित होगी और उसके बाद ही इस युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा. 

पुलिस ने दी यह जानकारी 
इस दौरान यहां मौजूद सदर थाना अधिकारी अरुण पुनिया ने बताया तुलेड़ा से युवक को दिल्ली पुलिस लेकर गई थी, वहा दुर्घटना या अकस्मात उसकी मौत हो गई थी. शव का दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर हरीनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव अलवर लाया गया है, लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए एहतियातन पाबंदी लगाई गई. उसका दाह संस्कार कर दिया गया है.

इसके साथ ही थाना अधिकारी अरुण पुनिया ने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम और जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही होगी. स्थिति स्पष्ट की जाएगी.

(जुगल गांधी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: DDA ने बिजली कनेक्शन को लेकर जारी की गाइडलाइंस, जानें- किन्हें मिलेगा इसका लाभ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *