Sharad Pawar Says Haryana poll results wont have bearing on Maharashtra assembly election 2024
Sharad Pawar On Maharashtra Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमत्री शरद पवार ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को कहा कि हरियाणा चुनाव के परिणामों का महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सतारा जिले के कराड में हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की रणनीति के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए पवार ने कहा, ”बीजेपी की सरकार थी और वह सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही.”
क्या रहा है हरियाणा का रिजल्ट?
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद थी. हालांकि उसे पिछले दो चुनाव से भी बड़ा झटका लगा. बीजेपी ने यहां की 90 सीटों में 48 सीटों पर जीत दर्ज की.
वहीं आईएनएलडी ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस को यहां 37 सीटें मिली. दिलचस्प है कि बीजेपी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में काफी कम अंतर है.
शरद पवार का पूरा बयान
शरद पवार ने कहा, ”हम हरियाणा का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन साथ ही जम्मू-कश्मीर (चुनावों) के नतीजों पर भी गौर कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि इसका (हरियाणा के नतीजों) राज्य (महाराष्ट्र) के चुनावों पर कोई असर पड़ेगा. जहां तक जम्मू और कश्मीर का सवाल है तो विश्व समुदाय इस पर ज्यादा ध्यान देता है, लिहाजा जम्मू-कश्मीर के नतीजे देश के लिए ज्यादा अहम हैं.”
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी. महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) एमवीए का हिस्सा है. एमवीए में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) शामिल है. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का मुकाबला यहां सत्तारूढ़ महायुति से है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है.
अखिलेश यादव की पार्टी का MVA को अल्टीमेटम, ‘हमें 12 सीट चाहिए, नहीं देंगे तो…’