Patna News Fake English liquor factory busted in Bihar ann
Patna News: राजधानी पटना में बुधवार की शाम में मद्य निषेध सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. पटना के उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार ने यह जानकारी दी. मिली जानकारी के अनुसार कांटी फैक्ट्री गांधीनगर नकली शराब की फैक्ट्री में चल रही थी. फैक्ट्री संचालन कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नकली शराब बनाने वाले सामान जब्त किए गए. बहादुरपुर वार्ड संख्या 47 में गोलू सिंह लॉज के कमरे में शराब फैक्ट्री चल रही थी.
भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
शराब के रैपर, बोतल, ढक्कन और सील करने के उपकरण बरामद किए गए. उत्पाद विभाग ने वैशाली के रहने वाले अमन कुमार और समस्तीपुर के रहने वाले मोहित दिनकर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 86 बोतल विदेशी शराब, 200 पीस ढक्कन, 600 रैपर पैकिंग मशीन और 800 पीस खाली शराब की बोतल की बरामदगी हुई है.
जहरीली शराब से सीवान और गोपालगंज में कई की मौत
बता दें कि बिहार के सीवान और सारण जिलों में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार शाम कौड़िया वैसी टोला गांव में उल्टी, सिरदर्द और पेट दर्द जैसे लक्षणों के साथ लोगों को इलाज के लिए भगवानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल सीवान और पीएमसीएच पटना में चल रहा है.
सारण जिले के इब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की शाम जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए. छपरा के एएसपी राकेश कुमार ने कहा, ‘हमें शराब पीने वाले तीन लोगों के बारे में जानकारी मिली है. उन्हें सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया और उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. हम घटना की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: गया के बालू घाट पर बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से मुंशी की हुई मौत