Maharashtra Assembly Election 2024 Ramdas Athawale Wrote To BJP Devendra Fadnavis Demanding 21 Seats
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच महायुति में शीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री और RPI (ए) के प्रमुख रामदास अठावले भी मुखर दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को हमने एक पत्र दिया था. हमने उसमें 21 जगह (सीटों) की मांग की थी. RPI नेता ने ये भी कहा कि 21 में से आठ-दस सीटें हमें मिलनी चाहिए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रामदास अठावले ने कहा, ”किस पार्टी को कौन सी सीट मिलने वाली है, ये अभी तक क्लियर नहीं है लेकिन अभी देवेंद्र फडणवीस से हमारी बात हुई है. उन्होंने बोला है कि हम रिपब्लिकन पार्टी को कुछ सीटें देंगे. कितनी मिलेंगी ये अभी मालूम नहीं है. सीटें आगे पीछे हो सकती हैं.
#WATCH | On Maharashtra Assembly elections, President, Republican Party of India (Athawale), Dr.Ramdas Athawale says, “I have written to Chandrashekhar Bawankule and Devendra Fadnavis demanding 21 seats. We should get 8-10 seats. Devendra Fadnavis has said that they will give… pic.twitter.com/v7zB8mnsCL
— ANI (@ANI) October 16, 2024
हम महायुति के साथ रहेंगे- अठावले
उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र में सरकार आने पर रिपब्लिकन पार्टी को एक सीट मिलनी चाहिए, जब सरकार आए तो एक पार्टी का कैबिनेट मंत्री होना चाहिए, महामंडल मिलना चाहिए. अभी एक महामंडल अनाउंस किया है हमारे लिए. आगे भी सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए. पांच-छह सीट तो आऱपीआई को मिलनी ही चाहिए. हमारा सेटलमेंट हो जाएगा, हम महायुति के साथ रहेंगे.”
महाविकास अघाड़ी पर क्या बोले रामदास अठावले?
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने MVA पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, ”कितना भी आप शोर करो, महाराष्ट्र में महायुति का शोर है. महाराष्ट्र सरकार ने सवा दो साल में 900 नए फैसले लिए हैं. लाडली बहना योजना तो बहुत पॉपुलर बन गई है. सभी वर्गो को ध्यान में रखकर एकनाथ शिंदे की सरकार ने फैसले लिए हैं इसलिए पूरा विश्वास है कि हम जनता के दरबार में जा रहे हैं, जनता जरूर हमें सत्ता में बिठाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के काम हुए हैं.”
BJP के सिंबल पर लड़ेंगे RPI के उम्मीदवार?
जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी के सिंबल पर RPI के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ”इससे हमारी पार्टी का चेहरा नजर नहीं आएगा. नागालैंड और मणिपुर में मेरी पार्टी रिकॉग्नाइज्ड है. महाराष्ट्र के गांव-गांव में हमारे वर्कर्स हैं. दलित समाज हमारे साथ अच्छी संख्या में है. इनका वोट ट्रांसफर करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. रिपब्लिकन पार्टी छोटी पार्टी है लेकिन जिनके साथ रहती है उनको सत्ता मिलती है.
बीजेपी के कोटे से हमें सीटें मिलनी चाहिए- अठावले
उन्होंने आगे कहा, ”हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. पूरे देश से मुझे रोज फोन आते हैं कि आपको कितनी सीटें मिल रही हैं. लोकसभा में हमें एक भी सीट नहीं दी तो उसका काफी नुकसान हुआ था. हमारी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है. हमारा अलायंस बीजेपी से है. बीजेपी के कोटे से हमें सीटें मिलनी चाहिए. एकनाथ शिंदे, अजित पवार और बीजेपी को मिलकर हमें आठ नौ सीटें देनी चाहिए. जब तीनों दलों के साथ बैठक होगी तो हम मीटिंग में इस विषय को रखेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: