जयशंकर के एससीओ में शामिल होने से पाकिस्तान के मन में क्यों फूट रहे लड्डू? समझिए सारा खेल
अनुभवी पाकिस्तानी पत्रकार जावेद इकबाल ने मंगलवार को कहा कि एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार हो सकता है. इकबाल ने कहा, “यह भारत की ओर से एक अच्छी प्रतिक्रिया है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. हमें उम्मीद है कि कुछ गतिरोध होगा. किसी भी द्विपक्षीय बैठक की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जब भी देश के नेता होंगे दो राष्ट्र मिलते हैं, जिन राष्ट्रों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं, मुझे लगता है कि वहां बर्फ तोड़ने वाली बात हो सकती है…” इसी तरह से पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक और पत्रकार भारत से संबंधों की आस लगाए हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि अगर भारत से रिश्ते थोड़े भी सामान्य हो गए तो पाकिस्तान कर्ज के दलदल से निकल सकता है. हालांकि, आतंकवादियों से दूरी बनाने के लिए पाकिस्तान और उसके हुक्मरान अब भी तैयार नहीं हैं.
कब बना एससीओ?
शंघाई सहयोग संगठन एक स्थायी अंतरसरकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. इसकी स्थापना 15 जून 2001 को शंघाई में कजाखस्तान गणराज्य, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज़ गणराज्य, रूसी संघ, ताजिकिस्तान गणराज्य और उज़्बेकिस्तान गणराज्य द्वारा की गई थी. पहले इसका नाम शंघाई फाइव था. शंघाई फाइव का गठन रूस, चीन, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान और ताजिकिस्तान ने साथ मिलकर वर्ष 1996 में किया था.2002 में, सेंट पीटर्सबर्ग में राज्यों के प्रमुखों की परिषद की बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के चार्टर पर हस्ताक्षर किए गए, जो 19 सितंबर, 2003 को लागू हुआ.
एससीओ के उद्देश्य
- सदस्य राज्यों के बीच आपसी विश्वास, मित्रता और अच्छे-पड़ोसीपन को मजबूत करना.
- राजनीति, व्यापार, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन, पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण, आदि जैसे क्षेत्रों में सदस्य राज्यों के बीच प्रभावी सहयोग को प्रोत्साहित करना.
- क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को संयुक्त रूप से सुनिश्चित करना और बनाए रखना.
- एक नई लोकतांत्रिक, निष्पक्ष और तर्कसंगत अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक और आर्थिक अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देना.
एससीओ में क्या होता है?
एससीओ का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय राज्यों के प्रमुखों की परिषद (सीएचएस) है। इसकी वर्ष में एक बार बैठक होती है और संगठन के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया जाता है. संगठन के भीतर बहुपक्षीय सहयोग और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की रणनीति पर चर्चा करने, आर्थिक और अन्य क्षेत्रों में मौलिक और सामयिक मुद्दों को निर्धारित करने और एससीओ के बजट को मंजूरी देने के लिए सरकार के प्रमुखों (प्रधानमंत्रियों) की परिषद (सीएचजी) की साल में एक बार बैठक होती है. सीएचएस और सीएचजी की बैठकों के अलावा, विदेशी मामलों, राष्ट्रीय रक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और व्यापार, संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, आपातकालीन रोकथाम और राहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, पर बैठकों के लिए भी तंत्र हैं. संगठन के 2 स्थायी निकाय हैं. बीजिंग में सचिवालय और ताशकंद में क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस) की कार्यकारी समिति. एससीओ महासचिव और आरएटीएस कार्यकारी समिति के निदेशक को सीएचएस द्वारा तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाता है. 1 जनवरी, 2022 को, झांग मिंग (चीन) और आर. ई. मिर्जाएव (उज्बेकिस्तान) ने क्रमशः एससीओ महासचिव और आरएटीएस कार्यकारी समिति के निदेशक के रूप में पदभार संभाला.
एससीओ के कितने सदस्य?
एससीओ की आधिकारिक भाषाएं रूसी और चीनी हैं.वर्तमान में, एससीओ में 9 सदस्य देश हैं.इनमें भारत, ईरान इस्लामी गणराज्य, कजाखस्तान गणराज्य, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, किर्गिज़ गणराज्य, इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान, रूसी संघ, ताजिकिस्तान गणराज्य, उज़्बेकिस्तान गणराज्य हैं. कई अन्य देश इसमें शामिल होना चाहते हैं. ऐसी खबरें हैं कि करीब 40 देशों ने एससीओ में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. इनमें तुर्की भी एक है. आवेदन करने वाले ज्यादातर देश अमेरिका से नाराज हैं. चीन चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा देश इसका हिस्सा बनें. इससे उसका प्रभुत्व बढ़ेगा. हालांकि भारत का मानना है कि एससीओ को धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए और सोच-समझकर अन्य देशों को सदस्य बनाना चाहिए. अब देखना है कि क्या एससीओ में और देश इस बार जुड़ पाते हैं या नहीं.