ECI Assembly Elections Polls Date Announcement Live Updates Maharashtra Jharkhand Vidhan Sabha Chaunv Schedule
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख का कहना है कि महा विकास अघाड़ी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. महा विकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस, NCP-SCP और शिवसेना (UBT) अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. हम अच्छी तरह से समन्वय कर रहे हैं. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं. किसान महंगाई की वजह से गुस्से में हैं. बड़े उद्योग जो महाराष्ट्र में आ सकते थे, वे दूसरे राज्यों में चले गए. इससे यहां के युवाओं को बहुत नुकसान हुआ. हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं.”
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | NCP-SCP leader Anil Deshmukh says, “Maha Vikas Aghadi is completely ready (for the elections). The components of Maha Vikas Aghadi, Congress, NCP-SCP and Shiv Sena (UBT), along with other parties, are going to contest the elections together. We are… pic.twitter.com/KqyVL8fYsY
— ANI (@ANI) October 15, 2024