Rajasthan BJP President Madan Rathore Meets union ministers Nitin Gadkari Ashwini Vaishnaw in Delhi ANN
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान राज्य में सड़क मार्ग को बेहतर करने और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने राजस्थान में ट्रैफिक जाम की समस्या का मुद्दा उठाया.
मुलाकात के दौरान वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से जयपुर-किशनगढ हाईवे पर बढ़ते यातायात को देखते हुए सर्विस लेन शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया. बीजेपी अध्यक्ष ने जयपुर से अजमेर तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य पर चर्चा की. जाम से मुक्ति के लिए नए फ्लाई ओवर बनाने का भी प्रस्ताव रखा. सड़कों और आरओबी के लिए केंद्र सरकार से सीआरआईएफ मद में 972 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्राप्त हुआ.
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में केंद्रियों मंत्रियों से की मुलाकात
840 करोड़ से 8 हाईवे पर सड़क निर्माण की स्वीकृति और टेंडर तक जारी कर दी गई. मदन राठौड़ ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजस्थान में प्रमुख मार्गों पर नई रेल लाइन शुरू करने का प्रस्ताव रखा. पाली से दिल्ली तक सीधी नई रेल शुरू करने, मारवाड़ जंक्शन होते हुए जयपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों के लिए बाईपास और नया प्लेटफार्म बनाने की भी मांग की. मुलाकात के दौरान जवाई बांध पर आरओबी का निर्माण, रेलवे अंडरपास में जल निकासी की व्यवस्था और प्रदेश में मानव रहित रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाने की उन्होंने रेल मंत्री से अपील की.
सड़क मार्ग और रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने पर हुई चर्चा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार लगातार जनहितैषी कार्य कर रही है. केंद्र ने जोधपुर, उदयपुर, जयपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है और नेशनल हाईवे बनाकर विकास की नई इबारत लिखी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 200 विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 करोड़ रुपये से सड़क कार्य के साथ 1 हजार करोड़ की लागत से नॉन पेचेबल सड़कों का निर्माण करवाने के आदेश जारी किए.
ये भी पढ़ें-
हथियार की सफाई के दौरान हादसा, भरतपुर में RAC के हेड कांस्टेबल की गोली लगने से मौत