Bihar Crime News Son Killed Mother in Banka Accused Arrested Know Whole Matter ANN
Banka Bihar Son Killed Mother: बिहार के बांका में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मामला खेसर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का है. बीते रविवार (13 अक्टूबर) की शाम की यह घटना है. हत्या के पीछे पैसों को लेकर विवाद की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर खेसर थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मौके से महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक महिला की पहचान मधुबन ग्राम निवासी गोविंद प्रसाद सिंह की 65 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है. जिस बेटे पर हत्या का आरोप लगा है उसका नाम राजीव कुमार सिंह (30 साल) है. बताया जाता है कि गोविंद प्रसाद सिंह के दो बेटे हैं. बड़ा वाला बेटा दिल्ली में रहता है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस का कहना है कि गीता देवी के पति के बयान पर मामला दर्ज किया जाएगा.
ग्रामीण बोले- मारपीट करते रहता था बेटा
इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बेटे ने पैसे के लिए धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या की है. राजीव कुमार को लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताया. कहा कि वह पहले से अपनी वृद्ध मां के साथ पैसों को लेकर मारपीट करता रहता था. इस कारण उसकी मां घर से भागी फिरती थी. रविवार की शाम भी राजीव अपनी मां से पैसे मांग रहा था. पैसे देने से मना करने पर उसने अपनी मां को पुआल काटने वाले धारदार हथियार से कई बार प्रहार किया और मौत के घाट उतार दिया.
हत्या को लेकर कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि हत्यारा पुत्र राजीव कुमार सिंह ग्रेजुएट पास होने के साथ-साथ आर्टिस्ट भी है. उन्होंने कहा कि लड़का थोड़ा सनकी मिजाज का है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: जहानाबाद में महिला की हत्या, पति रहता था बाहर, विवाद हुआ तो जेठ ने कुल्हाड़ी से काट डाला