Fashion

UP Minister Sanjay Singh Gangwar said that by touching the cow lying down in BP and Nad cures cancer


Sanjay Singh Gangwar Statement: योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रविवार को कहा कि, गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है और नाद में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है. उक्त बातें उन्होंने पीलीभीत में गौशाला का उद्घाटन करने के दौरान कही. नोगवा पकड़िया में 55 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया. राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार रविवार को गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. पूजा अर्चना करने के बाद गौशाला का उद्घाटन किया. संजय सिंह गंगवार ने इस दौरान गाय की पूजा की और जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने गाय से कई बीमारियों के ठीक होने का दावा किया.

पीलीभीत में जनता को संबोधित करते हुए योगी के मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि, अगर गाय की पीठ पर हाथ फेरा जाए, तो ब्लड प्रेशर कम हो जाता है और मरीजों की दवा की डोज भी काम हो जाती है. उन्होंने दावा किया कि गौशाला में नाद साफ करने और वहां लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है.

‘गौशाला में मनाना चाहिये जन्मदिन’
मंत्री ने कहा कि लोगों को बच्चों का जन्मदिन, अपनी मैरिज एनिवर्सरी, गौशाला में ही मनाना चाहिए. ईद पर मुस्लिम भाईयों को सिवइयां गाय के दूध में बनाना चाहिए, क्योंकि गाय का दूध अमृत के समान है. मंत्री का बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

मंत्री ने किसानों से कहा कि, वे यह कहना छोड़ दें कि आवारा पशु हमारे खेत चर रहे हैं, हम अपनी मां की सेवा नहीं कर रहे हैं. इसलिये मां कहीं न कहीं नुकसान कर रही है. गाय में पूरा ब्रह्मांड शामिल है. हमने इसकी हकीकत कैलेंडर में देखी है. जब गाय बछड़े को जन्म देती है, तो बछड़ा तुरंत उछल कूद करने लगता है. जब भैंस बच्चे को जन्म देती है, तो वह 8 दिनों तक नींद में ही रहता है.

ये भी पढे़ं: अलीगढ़ से बुलंदशहर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *