Fashion

‘अजित पवार की एंट्री से NDA को होगा नुकसान’, TNNB के सर्वे पर उद्धव गुट ने किया चौंकाने वाला खुलासा


NCP Political Crisis: उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कुछ दिनों से सियासी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. देश की राजनीति में सबसे जोरदार पकड़ रखने वाले नेताओं में से एक शरद पवार (Sharad Pawar) को भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) ने धोखा दे दिया और एनसीपी के विरोधी दल बीजेपी में शामिल हो गए. इसके साथ ही अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों को भी अपने साथ ले गए. 

वहीं सियासी उथल पुथल के बीच टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में अजित पवार के एनडीए में एंट्री के बाद से क्या सियासी समीकरण बदलेगा या नहीं इसका खुलासा हुआ. सर्वे में जो बात सामने आई है वो यही है कि अजित पवार से एनडीए को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. अब इस सर्वे के परिणाम को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता किशोर तिवारी का बयान समाने आया है.

क्या कहता है TNNB का सर्वे?
दरअसल, उद्धव गुट के नेता किशोर तिवारी का कहना है कि, अभी तक जो सर्वे करवाता था वहीं नंबर एक पर होता था, लेकिन इसबार ऐसा नहीं हुआ है तो ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि अजित पवार के एनडीए में शामिल होने से आगामी चुनाव में बीजेपी को नुकसान जरूर होगा. बता दें कि, 36 प्रतिशत लोंगों ने इस बात की संभावना जताई है कि, अजित पवार के एंट्री से एनडीए को नुकसान होगा.वहीं 31 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि, एनडीए एक बार फिर 2019 दोहराएगा.

इसके साथ ही 33 फीसदी लोगों का कहना है कि, फायदा होगा, लकिन बहुत खास फायदा नहीं हो पाएगा. वहीं गठबंधन सरकार में पवार की एंट्री में बीजेपी की मजबूरी की बात करें तो इसके बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध सकती है. इसके जरिए बीजेपी अब उन 11 लोकसभा क्षेत्रों में सेंध लगा सकती है जो पहले एनसीपी के गढ़ थे.

यह भी पढ़ें: 

Manipur Violence: ‘मणिपुर सरकार का फैसला चौंकाने वाला और बेतुका’ स्वाति मालीवाल बोलीं- इम्फाल पहुंच CM से करूंगी ये अपील

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *