Jigra Review: वेट्टैयन से टकराने आई आलिया भट्ट की जिगरा, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कैसी है फिल्म
नई दिल्ली:
Jigra Social Media Review In Hindi: सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की वेट्टैयन से टकराने आलिया भट्ट की नई फिल्म जिगरा दशहरा के मौके पर 11 अक्टूबर को रिलीज हुई है. वसन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म से वेदांग रैना बॉलीवुड डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्होंने जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म दो भाई बहन की कहानी है, जिसकी झलक एक्शन से भरपूर ट्रेलर में देखने को मिली थी. इसी के बाद अब फिल्म के रिलीज होते ही जिगरा का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दे दिया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
एक यूजर ने लिखा, आलिया भट्ट द्वारा सत्या का किरदार निभाना हाल के वर्षों में मैंने देखी गई महिलाओं के सबसे शानदार किरदारों में से एक है. जिगरा का पहला भाग काफी एंगेजिंग है, म्यूजिक भी अच्छा है और और वेदांग भी अब तक प्रभावशाली नजर आ रहे हैं.…सभी की निगाहें दूसरे भाग पर हैं!
#AliaBhatt‘s portrayal of SATYA is one of the most Badass depictions of women I’ve seen in recent years,
The first half of #Jigra is quite engaging, loved the music and Vedang is also impressive so far…
All eyes are on the second half! 👍 pic.twitter.com/0kwm62kDvj
— ZeMo (@ZeM6108) October 11, 2024
OH #AliaBhatt sucha superstar 😭🤌🏼🫀✨ #Jigra in cinemas now! ❤️🔥💥
— 🍉|habibtii★ (@human_frr) October 11, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, आलिया भट्ट सुपरस्टार हैं. जिगरा सिनेमाघरों में आ गई है. तीसरे यूजर ने लिखा, जिगरा की कहानी अच्छी है. आलिया भट्ट कहानी से जोड़ती हैं. उनकी भाई को बचाने की जंग दिखती है. वेदांग रैना ने भी अच्छा काम किया है. लेकिन कहानी प्लैट लगती है ज्यादात्तर, सीन लंबे हैं.
#JigraReview: Movie line is Good
– #AliaBhatt connects with the story well, Her desperation to save her brother is executed well
– #VedangRaina did well,
Jail breaking & Some emotions scenes worked
– Story is flat mostly, lenghty scenes, Unwanted screenplay #JIGRA #Bollywood pic.twitter.com/seTv2B1CMx— MJ Cartels (@Mjcartels) October 11, 2024
#JIGRAReview Heartfelt emotional Jailbreak Saga…Alia Bhatt career best performance ⭐⭐⭐ (3/5)
1st thing 1st…#AliaBhatt once again proves why she is one of best and top actress from bollywood…She shines in movie right from emotional scene to Actions…she carries film all… pic.twitter.com/NLhacdjIfV
— Movie_Reviews (@Movie_reviewsss) October 11, 2024
#Jigra #Disaster
That’s stardom of #AliaBhatt
Solo HEROINE oriented films don’t work in #India— NIRAJ MANCCHANDA 💎 (@mancchandaniraj) October 11, 2024
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो जहां 10 अक्टूबर को रिलीज हुई वेट्टैयन ने 30 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है तो वहीं जिगरा का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5 करोड़ तक जा सकता है. हालांकि वीकेंड पर यह कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है.