News

डायरेक्टर बना एक्टर, हिट सितारों ने भी किया काम लेकिन फिल्म का अता ना पता, 100 करोड़ की मूवी ने कमाए 22 करोड़



बॉक्स ऑफिस के हिट और फ्लॉप के समीकरण को समझ लेना उतना ही कठिन है जितना मौसम के हाल का सटीक अंदाजा लगा लेना. कभी कभी कोई छोटी सी, कम बजट की और नए अनजान चेहरों से सजी मूवी कमाल कर जाती है. और, कभी बड़े बड़े नाम वाली फिल्मों के भी दर्शन छोटे ही निकलते हैं. सिनेमाई इतिहास में ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई. जिसमें हीरो, हीरोइन भी पॉपुलर रहे. फिल्म की खातिर एक हिट डायरेक्टर ने एक्टिंग करने का जोखिम भी मोल लिया. और, डायरेक्टर भी ऐसा रहा जिसकी कलम से निकली देसी फिल्म के दो पार्ट बैक टू बैक हिट रहे. लेकिन 100 करोड़ के बजट वाली ये मूवी फ्लॉप रही.

टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटी फिल्म

ये फिल्म है बॉम्बे वेलवेट. फिल्म से जुड़े जितने बड़े नाम लिए जाएं उतने कम हैं. फिल्म में बतौर हीरो दिखे रणबीर कपूर. उनकी को स्टार और हीरोइन थीं उस वक्त की हिट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. फिल्म में करण जौहर ने भी अहम रोल में एंट्री ली. और, फिल्म के डायरेक्टर थे अनुराग कश्यप. करण जौहर खुद एक उम्दा डायरेक्टर हैं. अनुराग कश्यप के तो क्या कहने. उनके हाथ से लिखी गैंग्स ऑफ वसेपुर जैसी मूवी ऑल टाइम फेवरेट मूवी मानी जाती है. ये सब एक साथ मिलकर भी फिल्म को हिट का तमगा तो दूर कामयाबी भी नहीं दिला सके.

लागत भी नहीं निकाल सकी फिल्म

फिल्म में न सिर्फ बड़े बड़े सितारे थे. बल्कि सेट्स, लोकेशन और कॉस्ट्यूम्स पर भी जमकर पैसा खर्च किया गया. जिस वजह से मूवी 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई. उम्मीद की जा रही थी कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी. लेकिन फिल्म इस बुरी तरह पिटी कि अपनी लागत का एक चौथाई भी वसूल नहीं कर सकी. सौ करोड़ में बनी फिल्म ने बमुश्किल 22 करोड़ रु. कमाए. इसकी वजह फिल्म की भटकी हुई और उबाऊ स्टोरी को माना गया. जिसकी वजह से दमदार एक्टर्स का काम भी फीका ही नजर आया.

एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *