Sports

Viral Video Of Chimpanzee Drinking Water From Mans Hand Is Making People Emotional



Heart Touching Video Of Chimpanzee: सोशल मीडिया में एनिमल्स के वीडियो की भरमार है. कभी उनकी मजेदार हरकतों को देख लोग हंसते हैं, तो कभी उनके खतरनाक अंदाज से डर कर दहल उठते हैं, लेकिन फिलहाल इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा चिंपांजी का एक वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. यह वीडियो वाइल्ड लाइफ फ्रेंच फोटोग्राफर J C Pieri ने अफ्रीका के कैमरून में शूट किया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

यहां देखें वीडियो

Jcpieri अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो का कैप्शन है, ‘यह अनरियल सीन है’. सच में वीडियो देखकर उस पर विश्वास करना मुश्किल है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर J C Pieri ने वीडियो अंत तक देखने की भी अपील की है. वीडियो में एक चिंपांजी पानी के गड्ढे के पास बैठा है और वहां से गुजरते J C Pieri का अपने हाथ आगे कर बुलाता है. व्यक्ति के पास जाने पर चिंपांजी उनके दोनों हाथों की मदद से गड्ढे से पानी निकाल कर पीता है. दो तीन बार पानी पीने के बाद, जो होता है उस पर यकीन करना मुश्किल है. चिंपांजी J C Pieri के हाथों को पानी की मदद से साफ करने लगता है. वह कई बार पानी उठाकर उनके दोनों हाथों पर डालता है.

इस वीडियो को अब तक साढ़े 6 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और 7 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए हैं. कमेंट करने वालों ने अधिकतर लोगों ने इंसानों को एनिमल्स से सीखने की बात कही है. एक यूजर ने कहा, ‘तुम उसे अपना हाथ पानी पीने के लिए देते हो और वह तुम्हारी भलाई के लिए तुम्हारे हाथों को साफ करता है. हमें इस खूबसूरत प्राणी से कुछ सीखना चाहिए.’ एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘जबकि इंसान उसे खाना खिलाने वालों के हाथों को ही काट लेते हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आजकल एनिमल्स में ह्यूमन से ज्यादा ह्यूमैनिटी मिलती है.’

ये भी देखें- “आग लगा दिया”: आलिया-रणवीर से बोले पैपराजी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *