Udit Raj Congress on Haryana Election Result 2024 And Rahul Gandhi
Udit Raj On Haryana Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लगातार इस पर सियासी चर्चा हो रही है. हार और जीत को लेकर मंथन किया जा रहा है. हरियाणा में बीजेपी कुल 48 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने बुधवार (9 अक्टूबर) को हरियाणा में पार्टी की हार और राहुल गांधी की लोकप्रियता पर चर्चा की.
उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी कांग्रेस के सारे किए काम को खत्म कर रहे हैं. राहुल गांधी की लोकप्रियता पर बात करते हुए उदित राज ने कहा, ”राहुल गांधी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. इस बार हमारे वोट में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सीटों में लगभग बराबर वोट मिले हैं. जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी कहां चले गए?”
हरियाणा में बीजेपी ने धोखा देकर जीत हासिल की- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने आरोप लगाते हुए कहा, ”हरियाणा में बीजेपी ने धोखा देकर जीत हासिल की है. राहुल गांधी की लोकप्रियता मजबूत हुई है. इसीलिए वोट प्रतिशत में 10 फीसदी इजाफा हुआ है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से ‘इंडिया’ ब्लॉक के कुछ घटक दल बात कर रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि यह पीएम मोदी द्वारा बनाया जा रहा मनोवैज्ञानिक दबाव है.”
कांग्रेस ने दलितों का भला किया है- उदित राज
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 100 साल भी सत्ता में रहे तो दलितों का भला नहीं करेगी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ”कांग्रेस ने दलितों का भला किया है. जब से पीएम मोदी आए हैं, नौकरियां खत्म हो गई हैं. शिक्षा व्यवस्था का भी पूरी तरह निजीकरण कर दिया गया है. कांग्रेस ने केरोसिन, पेट्रोल, एमएलए और एमपी में दलितों को कोटा दिया. विशेष भर्ती अभियान चलाया गया.
उन्होंने आगे कहा, ”निजी कंपनियों, बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया, जिससे लोगों को नौकरियां मिलीं. यह सब कांग्रेस ने किया. कांग्रेस ने जो कुछ भी किया, पीएम मोदी उसे खत्म करने का काम कर रहे हैं.”
हरियाणा के चुनाव परिणाम के बारे में उन्होंने कहा कि सूबे की 90 विधानसभा सीटों में से 48 BJP को मिली हैं. कांग्रेस की 37 सीटें आई हैं. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल को दो और अन्य के खाते में तीन सीटें आई हैं. दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि BJP के खाते में 29 सीटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: CM आतिशी के मुख्यमंत्री आवास खाली कराने पर सियासी घमासान, AAP का LG पर निशाना