Fashion

Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024 CPIM leader MY Tarigami won from Kulgam seat for 5th time


Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने जीत हासिल की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने छह विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. जबकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. इसी के साथ सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता एमवाई तारिगामी ने दक्षिणी कश्मीर की कुलगाम विधानसभा सीट से पांचवीं बार चुनाव जीत लिया है. 

एमवाई तारिगामी ने 33 हजार 634 वोट हासिल किए और 7838 वोटों के अंतर से जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के पूर्व प्रमुख सय्यर अहमद रेशी को हराया है. बता दें सय्यर अहमद रेशी को कुल 25796 वोट मिले थे. रेशी पहली बार चुनाव मैदान में थे. तारिगामी ने कुलगाम से पांचवीं बार जीत हासिल की है. वह 1996 में पहली बार इस सीट से चुनाव जीत थे. इसके बाद उन्होंने 1996, 2002, 2008 और 2014 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा में कुलगाम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *