हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अभी भी उम्मीद, बोले- ‘ये खेल है, गोल हम मारेंगे’
हरियाणा में नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस जिस उम्मीद से मैदान में उतरी थी वो उम्मीदें टूटती दिखाई पड़ रही हैं. बीजेपी रिकॉर्ड तीसरी बार सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रही है. इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हुड्डा ने कहा, “कई जगह वोटों की गिनती रुकी हुई है. मेरा सभी काउंटिंग एजेंट के साथियों से निवेदन है कि आप डटे रहो. बहुमत आ रही है.” उन्होंने कहा, “मेरे पास खबर है कि कई जगह काउंटिंग रुकी है. जैसे रोहतक शहर की रुकी हुई है. कई जगह अपडेट नहीं किया गया है. जैसे थानेसर में हमारा कैंडिडेट जीत भी गया है, सर्टिफिकेट भी ले आया है, वो भी अभी नहीं डाल रहे हैं. ये खेल है और फाइनल गोल हम करेंगे.”