Fashion

Haryana Election Results 2024 Mayawati BSP Candidate Attar Lal leading in Ateli Constituency


Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, इसी बीच रुझानों में जहां पहले कांग्रेस आगे थी, अब बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि अभी तक किसी भी सीट पर रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, हरियाणा के चुनावी दंगल में भले ही बीजेपी-कांग्रेस आगे पीछे हो रही हो लेकिन एक सीट ऐसी भी जहां पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दोनों पार्टियों को पीछे छोड़ रखा है.

हरियाणा की हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. अभी तक चल रही मतगणना में में BSP उम्मीदवार अतर लाल बड़ा उलटफेर करते हुए आगे बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकल गए हैं. पांच राउंड की गिनती तक बसपा प्रत्याशी अतर लाल 5679 वोटों से आगे निकले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी आरती राव और कांग्रेस प्रत्याशी अनीता यादव काफी पीछे हैं. 

वहीं अटेली सीट पर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) उम्मीदवार आयुशी अभिमन्यु राव और आप प्रत्याशी सुनील राव भी काफी पीछे हैं. अटेली सीट पर केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत राव की साख भी जुड़ी है, हालांकि यह रिजल्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा. 

अटेली विधानसभा सीट पर अगर बसपा जीतती है तो यह पार्टी के बड़ी बात होगी, क्योंकि इस सीट पर पिछले दो चुनवों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इससे पहले कांग्रेस ने भी इस सीट पर जीत हासिल की थी. अब बसपा के सामने कांग्रेस और बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए इस सीट पर परचम जीत का लहराना बड़ी बात होगी.

हरियाणा में आईएनएलडी-बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी, चुनाव से पहले इस गठबंधन को हरियाणा में किंगमेकर के रूप में देखा जा रहा था. हालांकि रुझानों में दोनों ही पार्टी एक-एक सीट पर ही बढ़त बनाए हुए हैं.  

यूपी में MLAs की शिकायत पर एक्शन, अब नहीं होगी ‘बेइज्जती’,अधिकारियों करेंगे ये काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *