Haryana and Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 CSDS-Lokniti chief Sanjay Kumar tells how these results can affect BJP
Assembly Elections 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और NC का गठबंधन शुरुआती रुझानों के बाद बहुमत की तरफ बढ़ रहा है.
लोकसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहने के बाद बीजेपी के लिए ये दोनों विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा अहम है. इसी बीच CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि कैसे इन चुनावों के परिणाम बीजेपी की आगे की रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं.
बीजेपी के लिए खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा और जम्मू के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है. महाराष्ट्र में बीजेपी का गठबंधन है. ऐसे में अगर बीजेपी को हरियाणा में हार का सामना का करना पड़ता है तो उनके सहयोगी और ज्यादा सीटों की मांग कर सकते हैं. वहीं, झारखंड में भी सहयोगी पार्टी ज्यादा सीटों की मांग कर सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा, “अगले साल दिल्ली में चुनाव होना है. इन चुनावों का असर दिल्ली में भी पड़ेगा. बिहार में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में सहयोगी पार्टियां ज्यादा सीट की मांग कर सकती हैं. बीजेपी के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है.”
जम्मू कश्मीर में बहुमत की और जेकेएनसी-कांग्रेस
सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है. 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
वहीं, अगर हरियाणा की बात करें तो चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 46 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है, INLD और बसपा 1-1 सीट पर आगे चल रही है.